comscore

क्या आपने भी डाउनलोड किए हैं फोन की RAM बढ़ाने वाले जैसे Apps? तो अभी करें डिलीट, जानें क्यों

आजकल सोशल मीडिया और Play Store पर ढेरों ऐप्स मिलते हैं जो दावा करते हैं कि वे आपके फोन की RAM बढ़ा देंगे और मोबाइल तेज बना देंगे, लेकिन क्या ये सच है? हकीकत जानकर आप हैरान रह जाएंगे, क्योंकि RAM बढ़ाना किसी भी ऐप के बस की बात नहीं। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 21, 2025, 03:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आजकल सोशल मीडिया और इंटरनेट पर कई वीडियो और ऐप्स आपको यह दावा करते हुए मिल जाएंगे कि उनके इस्तेमाल से आपका फोन पहले से कहीं ज्यादा तेज हो जाएगा और उसकी RAM बढ़ जाएगी। Google Play Store पर भी ऐसे कई ऐप मौजूद हैं, जिनके नाम और डिस्क्रिप्शन पढ़कर यूजर यह मान बैठते हैं कि वे वास्तव में फोन की RAM बढ़ा लेंगे, लेकिन हकीकत कुछ और है। टेक एक्सपर्ट्स का कहना है कि RAM एक हार्डवेयर पार्ट है, जिसे केवल कंपनी ही फोन में लगाती है और किसी भी ऐप के जरिए इसे बढ़ाना बिल्कुल असंभव है। यानी इन ऐप्स की मदद से आपके मोबाइल की फिजिकल RAM नहीं बढ़ती, बल्कि यह केवल एक अस्थायी असर पैदा करते हैं।

RAM बढ़ाने वाले ऐप्स का सच

असल में ये RAM Booster या Cleaner ऐप्स फोन की RAM को सच में नहीं बढ़ाते। ये सिर्फ बैकग्राउंड में चल रहे ऐप्स को बंद कर देते हैं और थोड़ी-बहुत कैश फाइल्स साफ कर देते हैं। ऐसा करने से कुछ समय के लिए फोन तेज लग सकता है क्योंकि RAM में थोड़ी जगह खाली हो जाती है। लेकिन जैसे ही आप फोन को फिर से इस्तेमाल करने लगते हैं, वो फिर से स्लो हो सकता है। कई बार तो ये ऐप्स खुद ही बैकग्राउंड में चलते रहते हैं, जिससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है और परफॉर्मेंस और भी खराब हो जाती है। यानी लंबे समय में ये ऐप्स फोन को तेज करने की बजाय धीमा बना देते हैं।

क्या है Virtual RAM फीचर?

अब कई मोबाइल कंपनियां Virtual RAM का फीचर देती हैं। इसमें फोन की इंटरनल स्टोरेज का थोड़ा हिस्सा RAM की तरह इस्तेमाल किया जाता है, जैसे मान लीजिए आपके फोन में 6GB RAM है और कंपनी ने 4GB Virtual RAM का ऑप्शन दिया है, तो फोन कुछ हालात में 10GB RAM जैसा काम कर सकता है। लेकिन याद रहे, ये असली RAM नहीं होती। यह बस थोड़े समय के लिए परफॉर्मेंस को बेहतर बनाता है, लेकिन रियल स्पीड तो तभी मिलेगी जब फोन में ज्यादा फिजिकल RAM होगी, इसलिए नया फोन लेते समय RAM पर जरूर ध्यान दें।

असली सच्चाई और सावधानी

निष्कर्ष साफ है, कोई भी थर्ड-पार्टी ऐप आपके फोन की RAM सच में नहीं बढ़ा सकता और न ही लंबे समय तक परफॉर्मेंस सुधार सकता है। बल्कि ऐसे ऐप्स आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन सकते हैं, क्योंकि ये जरूरत से ज्यादा परमिशन लेकर आपका डेटा चुरा सकते हैं। अगर आपको सच में फोन तेज करना है तो कंपनी का Virtual RAM फीचर इस्तेमाल करें या फिर नया फोन लें जिसमें ज्यादा RAM हो। याद रखिए RAM सिर्फ हार्डवेयर से ही बढ़ाई जा सकती है, किसी ऐप से नहीं।