28 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

SMS के जरिए महिला के अकाउंट से चुराए 1 लाख रुपये, कभी न करें ये गलती

बैंक अकाउंट बंद होने के नाम पर गुरुग्राम की एक महिला के अकाउंट से 1 लाख रुपये की चोरी हुई है। इससे पहले भी कई तरह की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें यूजर्स की गलतियों का नुकसान उन्हें उठाना पड़ा है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Jan 30, 2023, 11:21 AM IST | Updated: Jan 30, 2023, 11:22 AM IST

Bank-fraud

Story Highlights

  • बैंक अकाउंट बंद होने के नाम पर गुरुग्राम की महिला के साथ ऑनलाइन फ्रॉड हुआ है।
  • महिला के अकाउंट से साइबर अपराधियों ने 1 लाख रुपये चुरा लिए हैं।
  • यूजर्स द्वारा की गई कुछ गलतियों की वजह से साइबर क्रिमिनल्स इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

SMS के जरिए बैंकिंग फ्रॉड की नई घटना सामने आई है। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 की एक महिला के अकाउंट से 5 लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, माधवी दत्ता नाम की महिला को अपने फोन पर 21 जनवरी को एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उनके HDFC बैंक अकाउंट बंद होने की बात कही गई। साथ ही, एक लिंक भेजा गया, जिसमें PAN कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहा गया। जैसे ही महिला ने लिंक पर अपनी ये जानकारियां साझा की, उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये ठगों ने चुरा लिए।

अकाउंट बंद होने के नाम पर ठगी

अपनी शिकायत में माधवी दत्ता ने बताया कि उन्होंने बैंक के नाम से आए SMS पर अपने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की डिटेल दर्ज की। इसके बाद उनके पास एक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें OTP दर्ज था। जैसे ही उन्होंने ये OTP दर्ज कराया, उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए। उन्होंने इसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कई बार कॉल किया मगर कॉल नहीं लगा। बाद में उन्होंने साइबर पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे साइबर सेल के ASI ने बताया कि इस मामले में ठगों के ऊपर सेक्शन 419 के तहत FIR दर्ज करा लिया गया है और जांच की जा रही है।

TRENDING NOW

यह पहला मामला नहीं है, जिसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अकाउंट बंद होने या सिम कार्ड बंद होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या फिर डेबिट कार्ड बदलने आदि के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इससे पहले भी कई तरह की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में यूजर्स को खुद कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।

इन बातों का रखें ध्यान

  • ई-मेल या टेक्स्ट/व्हाट्सऐप मैसेज के जरिए मिलने वाले ऑफर्स को इग्नोर करें।
  • SMS या मेल के जरिए मिलने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी निजी जानकारियां दर्ज न कराएं।
  • अगर, आपको मैसेज जेनुइन लगता है, तो उसे आधिकारिक वेबसाइट पर क्रॉस वेरिफाई करें।
  • कभी भी अपना कार्ड नंबर, CVV नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, UPI ID, आधार कार्ड नंबर और OTP किसी के साथ शेयर न करें।
  • ई-मेल या टेक्स्ट/व्हाट्सऐप मैसेज में आने वाले किसी भी लिंक पर क्लिक न करें। ऐसा करने पर साइबर क्रिमिनल्स आपके फोन या लैपटॉप में वायरस इंजेक्ट कर सकते हैं, जो आपके निजी डेटा, बैंकिंग डिटेल आदि की चोरी कर सकते हैं।
  • अपने डॉक्यूमेंट्स किसी के साथ शेयर न करें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language