
SMS के जरिए बैंकिंग फ्रॉड की नई घटना सामने आई है। राजधानी दिल्ली से सटे गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-5 की एक महिला के अकाउंट से 5 लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा लिए। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक, माधवी दत्ता नाम की महिला को अपने फोन पर 21 जनवरी को एक मैसेज प्राप्त हुआ, जिसमें उनके HDFC बैंक अकाउंट बंद होने की बात कही गई। साथ ही, एक लिंक भेजा गया, जिसमें PAN कार्ड और मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए कहा गया। जैसे ही महिला ने लिंक पर अपनी ये जानकारियां साझा की, उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये ठगों ने चुरा लिए।
अपनी शिकायत में माधवी दत्ता ने बताया कि उन्होंने बैंक के नाम से आए SMS पर अपने पैन कार्ड और मोबाइल नंबर की डिटेल दर्ज की। इसके बाद उनके पास एक SMS प्राप्त हुआ, जिसमें OTP दर्ज था। जैसे ही उन्होंने ये OTP दर्ज कराया, उनके अकाउंट से 1 लाख रुपये कट गए। उन्होंने इसके बाद साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कई बार कॉल किया मगर कॉल नहीं लगा। बाद में उन्होंने साइबर पोर्टल के जरिए अपनी शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच कर रहे साइबर सेल के ASI ने बताया कि इस मामले में ठगों के ऊपर सेक्शन 419 के तहत FIR दर्ज करा लिया गया है और जांच की जा रही है।
यह पहला मामला नहीं है, जिसमें साइबर क्रिमिनल्स लोगों को अकाउंट बंद होने या सिम कार्ड बंद होने, क्रेडिट कार्ड बंद होने या फिर डेबिट कार्ड बदलने आदि के नाम पर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया है। इससे पहले भी कई तरह की ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। ऐसे में यूजर्स को खुद कुछ बातों का ध्यान रखना होगा।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language