
AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जहां एक तरफ हमें कई काम करने में मदद करता है, वहीं इसके दुरुपयोग से हमें कई तरह की समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक मामला महाराष्ट्र के पालघर जिले से आया है, जहां AI का इस्तेमाल करके लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया गया है। इस मामले में पुलिश अफसर के दो बेटों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों लड़के महिलाओं और लड़कियों के फोटोज और वीडियो को AI का इस्तेमाल करके अश्लील बनाते थे और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर रहे थे। जब लड़कियों ने इसका विरोध किया तो आरोपी लड़कों ने उनके साथ मार-पीट भी की।
हालांकि, यह पहला मामला नहीं है, जब सोशल मीडिया पर इस तरह के फोटोज और वीडियोज शेयर किए गए हों। इन दिनों ऐप स्टोर और वेबसाइट्स पर ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं, जो किसी फोटो और वीडियो को आर्टिफिशियल इंटेलिजेस का इस्तेमाल करके उसे अश्लील बना सकते हैं। कई बार आप इन ऐप्स के ऐड्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब शॉर्ट और वेबसाइट्स पर देख सकते हैं। इन अश्लील गतिविधियों के लिए कानूनी कार्रवाई का भी प्रावधान है और ऐसे कई मामलों में कई तरह की कानूनी धाराएं लग सकती है और दोषी को जेल भी हो सकती है।
IT Act की धारा 67 के तहत अगर इंटरनेट पर किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक या अश्लील वीडियो पोस्ट किया जाता है, तो इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। आईटी एक्ट के तहत दोषी पर 3 साल तक की सजा और जुर्माना लगाया जा सकता है। यही नहीं, उस पर मानहानि का भी मुकदमा भी दायर किया जा सकता है। पालघर वाले मामले ने पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ POCSO की धाराओं के तहत भी मुकदमा दर्ज किया है, क्योंकि इनमें कई लड़कियां नाबालिग थीं।
Author Name | Harshit Harsh
Select Language