comscore

अगर आपके स्मार्टफोन में ये 5 संकेत दिखें तो समझ लें कि नया लेने का वक्त आ गया है, चौथा वाला इशारा खतरे की घंटी!

आजकल फोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन गया है। सुबह उठते ही और रात को सोने से पहले भी हम इसे इस्तेमाल करते हैं। लेकिन समय के साथ फोन भी खराब होने लगता है। अगर यह कुछ खास संकेत देने लगे, तो समझ लो नया फोन लेने का समय आ गया है।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 12, 2025, 04:11 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Honor बना रहा है रोबोट फोन, AI और रोबोटिक आर्म के साथ कैमरा खुद चलेगा

आज के दौर में स्मार्टफोन सिर्फ कॉल या मैसेज के लिए नहीं, बल्कि हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। सोशल मीडिया से लेकर ऑनलाइन पेमेंट, गेमिंग, फोटो-वीडियो बनाने तक, हर काम इसी पर निर्भर है। AI ने इसे और भी स्मार्ट बना दिया है, लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता है, इसकी परफॉरमेंस बेकार होने लगती है। कई बार फोन खराब होने से पहले हमें छोटे-छोटे संकेत देता है, जिन्हें हम नजरअंदाज कर देते हैं। अगर आपका फोन स्लो हो रहा है, बैटरी जल्दी खत्म हो रही है या चार्जिंग में दिक्कत आ रही है तो हो सकता है खराब हो गया हो। आइए जानते हैं। news और पढें: फोन में नहीं आ रहा नेटवर्क, ऐसे करें Fix

बैटरी जल्दी खत्म होना

हर बैटरी की एक लाइफ होती है। जैसे-जैसे फोन पुराना होता है, बैटरी की क्षमता कम होने लगती है। अगर आपका फोन फुल चार्ज होने के बाद भी 1-2 घंटे में खाली हो जाता है या बैटरी परसेंटेज अचानक गिरने लगता है, तो यह बैटरी की हेल्थ खराब होने का इशारा है।

बार-बार हैंग होना

जब फोन का प्रोसेसर पुराना हो जाता है या उसमें स्टोरेज भर जाती है, तो फोन की स्पीड कम होने लगती है। इस वजह से ऐप्स खुलने में देर लगती है और कभी-कभी फोन पूरी तरह फ्रीज हो जाता है, यानी स्क्रीन पर कुछ भी काम नहीं करता। यह तब और ज्यादा परेशान करने वाला हो जाता है जब आप किसी जरूरी काम में होते हैं और फोन बीच में रुक जाए। यह साफ संकेत है कि अब उसे बदलने का समय आ गया है।

चार्जिंग में दिक्कत आना

अगर आपका फोन चार्जर लगाने के बावजूद चार्ज नहीं हो रहा, बहुत स्लो चार्ज हो रहा है या बीच-बीच में चार्जिंग होना बंद हो जाती है, तो यह एक गंभीर समस्या का संकेत हैइसका कारण चार्जिंग पोर्ट खराब होना, बैटरी में गड़बड़ी या फोन के सर्किट में समस्या हो सकती हैकभी-कभी ये दिक्कतें रिपेयर से ठीक हो जाती हैं, लेकिन कई बार फोन खराब हो जाता हैं

बार-बार क्रैश या रीस्टार्ट होना

अगर आपका फोन खुद-ब-खुद बार-बार रीस्टार्ट हो रहा है, ऐप्स अचानक बंद हो जा रहे हैं या स्क्रीन ब्लैक होकर फिर से ऑन हो रही है, तो यह बड़ी समस्या का इशारा है। यह अक्सर सॉफ्टवेयर करप्शन, खराब मेमोरी या हार्डवेयर डैमेज की वजह से होता है। अगर इस समस्या को अनदेखा किया गया, तो फोन कभी भी पूरी तरह काम करना बंद कर सकता है।

ज्यादा गर्म होना

फोन का थोड़ा गर्म होना इतनी बड़ी सामान्य नहीं है, खासकर गेम खेलने या ज्यादा समय तक इंटरनेट इस्तेमाल करने पर। लेकिन अगर फोन रोजमर्रा के साधारण कामों जैसे कॉल करने, वीडियो देखने या चैटिंग के दौरान भी बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो यह खतरे का संकेत है। ज्यादा गर्मी फोन के प्रोसेसर, बैटरी या मदरबोर्ड को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे फोन अचानक बंद भी हो सकता है।