
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jul 23, 2025, 05:49 PM (IST)
smartphone warning signs
और पढें: स्मार्टफोन में दिख रहे ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है खराब
आजकल स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुका है। कॉल करने से लेकर बैंकिंग, फोटो खींचने, गेम खेलने और सोशल मीडिया तक हर काम इसमें होता है। लेकिन जैसे इंसान के बीमार होने से पहले कुछ लक्षण नजर आते हैं, वैसे ही स्मार्टफोन भी खराब होने से पहले कुछ संकेत देता है। इन संकेतों को अगर समय पर न पहचाना जाए, तो फोन अचानक बंद हो सकता है या जरूरी डेटा हमेशा के लिए खो सकता है। आइए जानते हैं फोन कब SOS सिग्नल देने लगा है।
सबसे पहला संकेत है फोन का बार-बार हैंग होना या स्लो रिस्पॉन्स देना। अगर फोन सामान्य ऐप्स जैसे WhatsApp या कैमरा खोलने में भी अटक रहा है, तो समझ जाइए कि इसकी इंटरनल मेमोरी या प्रोसेसर कमजोर पड़ने लगे हैं। दूसरा बड़ा संकेत है जरूरत से ज्यादा ओवरहीटिंग। अगर आप कोई बड़े ऐप नहीं चला रहे फिर भी फोन गर्म हो रहा है, तो यह बैटरी या प्रोसेसर की गड़बड़ी है, जो किसी दिन फोन को बंद करवा सकती है।
तीसरा बड़ा संकेत है बैटरी का जल्दी खत्म होना या चार्जिंग में परेशानी। अगर आपका फोन पहले की तुलना में बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रहा है या चार्ज होने में बहुत समय लग रहा है, तो यह खराब बैटरी या चार्जिंग सर्किट की दिक्कत हो सकती है। चौथा संकेत है डिस्प्ले में लाइन आना या स्क्रीन का ब्लिंक करना। अगर स्क्रीन पर अचानक हल्की लाइनें दिखने लगें या बार-बार फ्लैश हो, तो यह स्क्रीन हार्डवेयर फेल होने का पहला संकेत हो सकता है, जिससे फोन पूरी तरह से ब्लैक हो सकता है।
पांचवां और सबसे गंभीर संकेत है फोन का बार-बार अपने आप रीस्टार्ट होना। यह साफ संकेत है कि फोन का सॉफ्टवेयर या हार्डवेयर (जैसे मदरबोर्ड) सही नहीं चल रहा। ऐसे में फोन कभी भी बंद हो सकता है। अगर आपके फोन में ये कोई भी लक्षण दिखें, तो तुरंत अपने जरूरी डेटा का बैकअप ले लें और फोन को किसी भरोसेमंद सर्विस सेंटर पर दिखाएं। इन संकेतों को पहचानकर आप अपने डिवाइस को बड़ी खराबी से बचा सकते हैं और समय रहते फोन को दुरुस्त करवा सकते हैं। याद रखें नजरअंदाज किया गया छोटा संकेत बड़ा नुकसान बन सकता है।