
Smartphones Heating Problems: गर्मियों के मौसम में स्मार्टफोन हीटिंग की समस्या काफी ज्यादा देखी जाती है। दरअसल, बढ़ा हुआ तापमान न केवल इंसान बल्कि आपके गैजेक्ट्स पर भी असर डालता है। अगर अक्सर आपका स्मार्टफोन गर्म हो जाता है, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने फोन को तुरंत ठंडा कर सकते हैं। यहां जानें टॉप-5 टिप्स।
आज के जमाने में स्मार्टफोन ज्यादा से ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आते हैं। अगर आप आउटडोर में अच्छी विजिबिलिटी के लिए अक्सर फोन की ब्राइटनेस को फुल कर देते हैं, तो भी आपका फोन जल्द ही गर्म हो सकता है। गर्मियों के मौसम में ज्यादा ब्राइटनेस होने के कारण भी फोन गर्म हो जाता है, ऐसे में फोन को ठंडा करने के लिए इसकी ब्राइटनेस को तुरंत कम कर दें।
Bluetooth ऑन होने से भी कई बार फोन गर्म हो जाता है। ब्लूटूथ ऑन होने की वजह से फोन हमेशा बैकग्राउंड में स्कैनिंग जारी रखता है, ताकि कोई नया डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए फोन में कनेक्ट हो सके। अगर आपका फोन भी बेवजह गर्म हो रहा है, तो आप ब्लूटूथ ऑफ करके इसे समान्य कर सकते हैं।
कई बार बैकग्राउंड में ऐसे ऐप्स चलते रहते हैं, जिसकी जानकारी आपको नहीं होती। इस वजह से भी फोन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है। अगर ऊपर बताए टिप्स के बाद भी आपका फोन ठंडा नहीं हुआ है, तो आप तुरंत फोन का Airplane Mode ऑन कर दें। Airplane Mode ऑन होने ही फोन कुछ मिनटों में समान्य हो जाएगा।
अगर आप फोन को एक-साथ कई डिवाइस के साथ रखते हैं, तब भी फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि फोन को आप अन्य गैजेक्ट्स से अलग रख दें।
फोन ओवर चार्जिंग के कारण भी कई बार स्मार्टफोन हीट करने लगता है। अगर आपका फोन पहले से ही गर्म है, तो इसे कूल डाउन करके के लिए तुरंत चार्जिंग से निकाल दें।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language