comscore

Smartphone Heating Problems: गर्मियों में आपका फोन भी हो जाता है गर्म? काम आएंगी ये 5 टिप्स

Smartphones Heating Problems: अगर आपका स्मार्टफोन भी गर्मियों में गर्म हो जाता है, तो आप कूलिंग के लिए ये 5 टॉप टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

Published By: Manisha | Published: May 02, 2024, 04:59 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ब्लूटूथ कर दें ऑफ
  • Airplane Mode कर दें ऑन
  • अन्य गैजेट्स से रखें दूर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones Heating Problems: गर्मियों के मौसम में स्मार्टफोन हीटिंग की समस्या काफी ज्यादा देखी जाती है। दरअसल, बढ़ा हुआ तापमान न केवल इंसान बल्कि आपके गैजेक्ट्स पर भी असर डालता है। अगर अक्सर आपका स्मार्टफोन गर्म हो जाता है, तो आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने फोन को तुरंत ठंडा कर सकते हैं। यहां जानें टॉप-5 टिप्स।

फोन की ब्राइटनेस को रखें कम

आज के जमाने में स्मार्टफोन ज्यादा से ज्यादा ब्राइटनेस के साथ आते हैं। अगर आप आउटडोर में अच्छी विजिबिलिटी के लिए अक्सर फोन की ब्राइटनेस को फुल कर देते हैं, तो भी आपका फोन जल्द ही गर्म हो सकता है। गर्मियों के मौसम में ज्यादा ब्राइटनेस होने के कारण भी फोन गर्म हो जाता है, ऐसे में फोन को ठंडा करने के लिए इसकी ब्राइटनेस को तुरंत कम कर दें।

ब्लूटूथ कर दें ऑफ

Bluetooth ऑन होने से भी कई बार फोन गर्म हो जाता है। ब्लूटूथ ऑन होने की वजह से फोन हमेशा बैकग्राउंड में स्कैनिंग जारी रखता है, ताकि कोई नया डिवाइस ब्लूटूथ के जरिए फोन में कनेक्ट हो सके। अगर आपका फोन भी बेवजह गर्म हो रहा है, तो आप ब्लूटूथ ऑफ करके इसे समान्य कर सकते हैं।

Airplane Mode कर दें ऑन

कई बार बैकग्राउंड में ऐसे ऐप्स चलते रहते हैं, जिसकी जानकारी आपको नहीं होती। इस वजह से भी फोन काफी ज्यादा गर्म हो जाता है। अगर ऊपर बताए टिप्स के बाद भी आपका फोन ठंडा नहीं हुआ है, तो आप तुरंत फोन का Airplane Mode ऑन कर दें। Airplane Mode ऑन होने ही फोन कुछ मिनटों में समान्य हो जाएगा।

अन्य गैजेट्स से रखें दूर

अगर आप फोन को एक-साथ कई डिवाइस के साथ रखते हैं, तब भी फोन गर्म हो जाता है। ऐसे में कोशिश करें कि फोन को आप अन्य गैजेक्ट्स से अलग रख दें।

चार्जिंग से निकल दें

फोन ओवर चार्जिंग के कारण भी कई बार स्मार्टफोन हीट करने लगता है। अगर आपका फोन पहले से ही गर्म है, तो इसे कूल डाउन करके के लिए तुरंत चार्जिंग से निकाल दें।