
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 01, 2025, 03:20 PM (IST)
smartphone blast warning
आजकल हर किसी के पास स्मार्टफोन है और हम दिन-रात इसे अपने करीब रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी एक छोटी-सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है? हाल ही में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं जहां लोग सोते वक्त फोन को सिर के पास रखकर सोए और वह बम की तरह फट गया। जरा सोचिए जो डिवाइस आपकी मदद के लिए बना है, वही आपके लिए खतरा बन जाए। आइए जानते हैं वो 5 बड़ी गलतियां जो अक्सर लोग करते हैं और जो आपके स्मार्टफोन का कबाड़ा भी बना सकती हैं।
अगर आप फोन को चार्ज करते समय तकिए, गद्दे या बिस्तर पर रख देते हैं, तो ये बहुत खतरनाक हो सकता है। ये मुलायम सतहें हीट को बाहर नहीं निकलने देतीं, जिससे फोन गर्म होता रहता है। अगर हीट सही से बाहर नहीं निकल पाई, तो बैटरी ओवरहीट होकर फट भी सकती है। फोन को हमेशा किसी ठोस, समतल और खुले स्थान पर चार्ज करें, जैसे टेबल या फर्श।
कई लोग रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर तकिए या सिर के पास रख कर सो जाते हैं। यह आदत जानलेवा हो सकती है। अगर फोन ओवरहीट होता है या उसमें शॉर्ट सर्किट होता है, तो आग लग सकती है या बैटरी फट सकती है, जिससे जान को खतरा हो सकता है। चार्जिंग पर लगे फोन को हमेशा अपने शरीर से दूर रखें, खासकर रात को।
फोन बार-बार गर्म हो रहा है, बैक कवर गर्म लग रहा है या बैटरी फूल रही है तो ये खतरे का संकेत है। लेकिन कई लोग इसे अनदेखा कर देते हैं और चार्जिंग पर लगाते रहते हैं। यह बहुत गलत है। अगर फोन जरूरत से ज्यादा गर्म होता है, तो उसे तुरंत बंद करें और सर्विस सेंटर लेकर जाएं। नहीं तो यह किसी दिन बड़ा हादसा बन सकता है।
फोन को पूरी रात चार्जिंग पर छोड़ना आज भी आम बात है, लेकिन यह बैटरी के लिए नुकसानदेह है। रातभर चार्जिंग से बैटरी ओवरचार्ज हो सकती है और गर्म भी होने लगती है। इससे बैटरी जल्दी खराब होती है और फटने का खतरा बढ़ता है। इसलिए जैसे ही फोन 90–100% चार्ज हो जाए, उसे चार्जिंग से हटा लेना चाहिए।
बहुत से लोग ओरिजिनल चार्जर खराब होने पर सस्ते लोकल चार्जर खरीद लेते हैं। ये डुप्लीकेट चार्जर आपकी डिवाइस को सही वोल्टेज नहीं देते और बैटरी में खराबी ला सकते हैं। इससे न सिर्फ फोन का नुकसान होता है, बल्कि आग लगने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं। हमेशा कंपनी द्वारा दिया गया चार्जर या किसी ब्रांडेड और सर्टिफाइड चार्जर का ही इस्तेमाल करें।