comscore

बरसात में घंटों जाम में फंसने से बचना चाहते हैं? इन 5 तरीकों से मिलेंगे ट्रैफिक-फ्री रास्ते

बरसात का मौसम जितना सुहाना लगता है, उतना ही ट्रैफिक जाम की वजह से परेशान भी कर देता है, पानी भरने और सड़क जाम होने से छोटी दूरी भी लंबी लगने लगती है, लेकिन अगर आप कुछ स्मार्ट ट्रिक्स अपनाएं, तो बिना तनाव के आसानी से सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 02, 2025, 02:08 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

बरसात के दिनों में गाड़ी चलाना अक्सर सिरदर्द बन जाता है। कभी अचानक पानी भर जाता है, तो कहीं घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लग जाता है। छोटी-सी दूरी तय करने में भी लोग थकान और चिड़चिड़ापन महसूस करते हैं। गुरुग्राम जैसी जगहों पर तो हाल ही में देखा गया कि लोग घंटों सड़कों पर फंसे रहे, लेकिन अच्छी बात यह है कि अगर आप स्मार्ट तरीके अपनाएं, जैसे सही नेविगेशन ऐप का इस्तेमाल, लाइव ट्रैफिक अपडेट देखना और पहले से प्लान बनाना, तो इन परेशानियों से काफी हद तक बच सकते हैं और आराम से सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इन 5 टिप्स के बारे में, जिनकी मदद से आप ट्रैफिक से बच सकते हैं।

भरोसेमंद नेविगेशन ऐप्स का इस्तेमाल करें

गाड़ी चलाते समय Google Maps, Waze या MapMyIndia जैसे ऐप्स सबसे सही और भरोसेमंद होते हैं। ये ऐप्स आपको ट्रैफिक की स्थिति, जाम कहां है और कौन-सा दूसरा रास्ता बेहतर है, ये सब तुरंत बता देते हैं। खासकर जब बारिश के कारण सड़कें बंद हों या कहीं पानी भर गया हो, तो ये ऐप्स बहुत काम आते हैं। इसलिए यात्रा शुरू करने से पहले एक बार मैप जरूर चेक करें।

लाइव ट्रैफिक अपडेट देखें

आजकल ज्यादातर नेविगेशन ऐप्स लाइव ट्रैफिक की जानकारी देते हैं। इनमें दुर्घटना, सड़क पर जाम या पानी भरे इलाकों की अलर्ट भी मिलती है। भारत में कई बार ट्रैफिक पुलिस भी ट्विटर या व्हाट्सऐप ग्रुप्स पर जानकारी शेयर करती है। अगर आप इन्हें ध्यान से फॉलो करेंगे, तो पानी से भरी गलियों या लंबे जाम से बच सकते हैं।

ऑफलाइन मैप्स डाउनलोड करके रखें

तेज बारिश के दौरान अक्सर नेटवर्क कमजोर हो जाता है। ऐसे में अगर इंटरनेट काम करना बंद कर दे, तो आपका ऐप बेकार हो जाएगा। इससे बचने के लिए पहले से ही अपने शहर का ऑफलाइन मैप डाउनलोड कर लें। इससे बिना इंटरनेट भी आप सही रास्ता देख पाएंगे और आसानी से मंजिल तक पहुंच सकेंगे।

नीची जगहों से बचें

बरसात के मौसम में सबसे पहले पानी नीची सड़कों या गलियों में भरता है। कई बार मैप पर ये रास्ता छोटा और जल्दी पहुंचने वाला दिखता है, लेकिन वहां फंसने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे समय में फ्लाईओवर या मुख्य सड़कों से जाना ज्यादा सुरक्षित है, भले ही रास्ता थोड़ा लंबा हो। इससे आप बीच रास्ते में गाड़ी बंद होने या पानी में फंसने से बचेंगे।

नॉन-पीक ऑवर्स में सफर करें

बरसात और ऑफिस टाइम एक साथ हो जाए तो ट्रैफिक बहुत खराब हो जाता है। अगर संभव हो तो सुबह जल्दी या रात को थोड़ा देर से निकलें। इन समयों पर ट्रैफिक कम रहता है और सफर आसान हो जाता है। इससे आप समय बचाएंगे।