
आजकल के स्मार्टफोन में ऐसे-ऐसे फीचर्स आने लगे हैं कि उनका कैमरा DSLR को भी टक्कर देने लगा है। 200 मेगापिक्सल तक के कैमरा सेंसर अब कई फोन में मिल रहे हैं। लोग अब फोन से ही प्रोफेशनल फोटोग्राफी करने लगे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ छोटी-छोटी गलतियां आपके स्मार्टफोन के कैमरे को बर्बाद कर सकती हैं? जी हां हम अक्सर ऐसी आदतें अपनाते हैं जो अनजाने में ही हमारे फोन कैमरे को खराब कर देती हैं। अगर समय रहते इनसे बचाव नहीं किया गया, तो कैमरा ही नहीं, पूरा फोन भी खराब हो सकता है। आइए जानते हैं ऐसी 5 बड़ी गलतियों के बारे में जिनसे कैमरा को खतरा हो सकता है।
अगर आप बहुत गर्म या बहुत ठंडे इलाके में रहते हैं तो वहां फोन कैमरा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। हाई टेम्परेचर में कैमरा चलाने से फोन ओवरहीट हो सकता है और अंदर का सेंसर डैमेज हो सकता है। वहीं बहुत ठंड में फोन की बैटरी और कैमरा रिस्पॉन्स करना बंद कर सकते हैं। एक्सट्रीम वेदर कंडीशन में कैमरा यूज करने से फोन की परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ सकता है।
कुछ लोग नेविगेशन के लिए बाइक या स्कूटर पर फोन माउंट कर देते हैं, लेकिन इससे फोन के कैमरे को नुकसान हो सकता है। बाइक की वाइब्रेशन सीधा कैमरा लेंस और उसके ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सिस्टम को नुकसान पहुंचा सकती हैं। धीरे-धीरे कैमरा फोकस करना बंद कर सकता है या तस्वीरें धुंधली आने लगती हैं। इसलिए बाइक पर फोन माउंट करते समय सावधानी बरतें और कोशिश करें कि कैमरा वाले हिस्से को शॉकप्रूफ केस से ढकें।
कई फोन IP68 या IP69 रेटिंग के साथ आते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वे पूरी तरह वॉटरप्रूफ हैं। कुछ लोग अंडरवॉटर फोटोग्राफी के लिए फोन को पानी में डाल देते हैं, जो बहुत बड़ा रिस्क है। फोन में पानी घुसने से कैमरा सर्किट डैमेज हो सकता है और फोन पूरी तरह डेड भी हो सकता है। वहीं लेजर लाइट शो या हाई इंटेंसिटी लाइट वाले इवेंट्स में वीडियो रिकॉर्ड करने से कैमरा सेंसर जल सकता है। इन लाइट्स की किरणें लेंस पर सीधा असर डालती हैं और कैमरा ब्लर या खराब हो सकता है।
फोन की सुरक्षा के लिए लोग लेंस प्रोटेक्टर लगाते हैं, लेकिन हर लेंस गार्ड सही नहीं होता। बाजार में कई सस्ते लेंस प्रोटेक्टर मिलते हैं जो कैमरा की इमेज क्वालिटी खराब कर देते हैं और धूल-नमी अंदर पहुंचा सकते हैं। इससे कैमरे में स्क्रैच आ सकते हैं या सेंसर पर असर पड़ सकता है। हमेशा ब्रांडेड और अच्छी क्वालिटी का कैमरा लेंस प्रोटेक्टर ही लगाएं और समय-समय पर उसे साफ करते रहें। अगर आप चाहते हैं कि आपका स्मार्टफोन कैमरा लंबे समय तक अच्छी परफॉर्मेंस दे, तो इन गलतियों से जरूर बचें। थोड़ी सी सावधानी आपके फोन को बर्बाद होने से बचा सकती है।
Author Name | Ashutosh Ojha
Select Language