comscore

Samsung Galaxy S25 Review: प्रीमियम डिजाइन और परफॉर्मेंस का है जबरदस्त कॉम्बो, हर जरूरत को करेगा पूरा

Samsung Galaxy S25 Review: सैमसंग गैलेक्सी एस 25 कंपनी का लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस है। इसमें AI टूल से लेकर Snapdragon 8 Elite चिप तक मिलती है। रिव्यू में जानते हैं कि फोन खरीदने लायक है या नहीं।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 17, 2025, 05:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Samsung Galaxy S25 Review: हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोरियन टेक जाइंट सैमसंग ने अपनी प्रीमियम स्मार्टफोन सीरीज ‘Samsung Galaxy S25’ को लॉन्च किया है। इस लाइनअप में तीन डिवाइस Samsung Galaxy S25, Samsung Galaxy S25+ और Samsung Galaxy S25 Ultra शामिल हैं। इन तीनों में गैलेक्सी एस 25 बेस मॉडल है, जिसे गैलेक्सी एस 24 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर उतारा गया है। इस फोन को नया डिजाइन दिया गया है। इसमें AI फीचर्स के साथ-साथ Qualcomm की पावरफुल चिप और बैटरी मिलती है। यह डिवाइस दो स्टोरेज ऑप्शन और कई कलर में अवेलेबल है। हमने इस स्मार्टफोन को करीब 2 दो हफ्ते तक प्राइमरी डिवाइस के तौर पर उपयोग किया है और अब हम आपके लिए एक डिटेल रिव्यू लेकर आए हैं, जिसे पढ़कर आप तय कर पाएंगे कि इस फ्लैगशिप फोन को खरीदना फायदे का सौदा साबित होगा या नहीं। news और पढें: इतना सस्ता मिल रहा Samsung Galaxy S25 5G, सेल में 5250 रुपये गिरी कीमत

Samsung Galaxy S25: स्पेसिफिकेशन

  • डिस्प्ले- 6.1 इंच Dynamic AMOLED 2X
  • प्रोसेसर- Qualcomm Snapdragon 8 Elite Octa Core
  • बैटरी- 4000 mAh, USB Type-C Charging
  • कनेक्टिविटी- डुअल 5G
  • कैमरा- ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (50MP+10MP+12MP), 12MP सेल्फी कैमरा
  • OS- Android 15 बेस्ड OneUI 7 ऑपरेटिंग सिस्टम
  • स्टोरेज- 12GB+256GB और 12GB+512GB
  • कनेक्टिविटी- वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट

Samsung Galaxy S25: कीमत

सैमसंग का यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 12GB+256GB और 12GB+512GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इन वेरिएंट की कीमत क्रमश: 80,999 रुपये और 92,999 रुपये है। इस हैंडसेट को Navy, Icyblue, Silver Shadow और Mint के साथ तीन स्पेशल एडिशन कलर में खरीदा जा सकता है। news और पढें: Samsung Galaxy S25 FE फोन की सेल हो गई शुरू, 256GB स्टोरेज खरीदने पर मिलेगा 512GB स्टोरेज

Samsung Galaxy S25: डिजाइन और डिस्प्ले

डिजाइन की बात करें, तो सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में कई बदलाव देखने को मिले हैं। इस फोन में लाइट एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फ्लैट फ्रेम दिया गया है। इसके ऐज कर्व्ड हैं। राइट साइड में पावर और वॉल्यूम बटन हैं, जो सही काम कर रहे हैं। रियर में LED फ्लैश लाइट के साथ तीन बड़े उभरे हुए कैमरा रिंग दिए गए हैं। नीचे की ओर सैमसंग की ब्रांडिंग है। इसको IP68 की रेटिंग मिली है। इसका मतलब है कि यह पानी की छींटों से खराब नहीं होगा और पानी में 30 मिनट तक काम कर सकता है।

इस स्मार्टफोन का वजन बहुत कम है और साइज कॉम्पेक्ट है। इस वजह से फोन को आसानी से पकड़ा जा सकता है। साथ ही, एक हाथ से इस्तेमाल किया जा सकता है। हालांकि, डिवाइस को पकड़ने के दौरान बैक-पैनल पर उंगलियों के निशान पड़ जाते हैं।

सैमसंग गैलेक्सी एस 25 में AOD (Always-On Display) से लैस फ्लैट डिस्प्ले मिलता है। इसका साइज 6.1 इंच है और बेजल बहुत पतले हैं। स्क्रीन के चारों कोने कर्व्ड हैं। प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus 2 लगाया गया है। इसके सेंटर में पंच-होल कटआउट है। 120Hz रिफ्रेश रेट होने से स्क्रीन मख्खन की तरह काम करती है। इसकी विजिबिल्टी भी बढ़िया है। इसका इस्तेमाल तेज धूप में आसानी से किया जा सकता है।

डिस्प्ले की पिक्चर क्वालिटी और कलर बेहद शार्प हैं, जिससे मूवी देखने और गेम खेलने में बहुत मजा आते है। इस फोन की स्क्रीन में अल्ट्रा-सॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। यह बहुत फास्ट है और तेजी से फोन अनलॉक करता है। कुल मिलाकर कहें, तो गैलेक्सी एस 25 का डिस्प्ले शानदार है। यह आपको निराश नहीं करेगा।

Samsung Galaxy S25: परफॉर्मेंस

सैमसंग के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में लेटेस्ट Android 15 पर काम करने वाला OneUI 7 ओएस और क्वालकॉम का Snapdragon 8 Elite हाई-एंड प्रोसेसर दिया गया है। इसके मौजूद होने से डिवाइस बहुत स्मूथली काम करता है। करीब दो हफ्ते इस्तेमाल करने के दौरान हमने जाना कि स्मार्टफोन की स्पीड बहुत अच्छी है। बैकग्राउंड में ऐप ओपन होने के बाद भी म्यूजिक स्ट्रीम करने, गेम खेलने और ब्राउजिंग करने में किसी तरह की समस्या नहीं आई।

इस स्मार्टफोन पर Free Fire Max और BGMI जैसे हैवी गेम्स खेले जा सकते हैं। जब हमने गेम खेलकर देखा, तो फोन थोड़ा गर्म हुआ। हालांकि, गेम खेलने के दौरान डिवाइस जरा सा भी स्लो नहीं हुआ और न ही इसमें लैग देखने मिला।

 

AI के मामले में भी यह स्मार्टफोन आगे है। इसका Object Eraser फीचर कमाल का है। यह टूल इमेज में आए अनचाहे ऑब्जेक्ट को इस तरह से हटा देता है कि पता ही नहीं चलता कि वो ऑब्जेक्ट फोटो के बैकग्राउंड में कभी था। Audio Eraser भी सटीकता के साथ वीडियो में अनचाही आवाज को हटाने में सक्षम है। वहीं, सर्किल टू सर्च फीचर भी सही काम करता है और तुरंत रिजल्ट प्रदान करता है।

Samsung Galaxy S25: कैमरा

गैलेक्सी एस 25 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का वाइड एंगल, 10MP का टेलीफोटो और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर शामिल है। इसमें HDR वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा दी गई है। इसके कैमरे से डेलाइट में क्लिक की गई तस्वीर बहुत अच्छी आती हैं। इन तस्वीरों में नेचुरल कलर और वाइड डायनैमिक रेंज देखने को मिलती है। अच्छी बात यह है कि जूम करने पर भी यह पिक्सलेट नहीं होता है।

पोट्रेट मोड से खींची गई फोटो में स्मूथ बैकग्राउंड ब्लर और नेचुरल स्किन टोन देखने को मिलता है। इसका अल्ट्रा वाइड लेंस भी बढ़िया काम करता है। इससे क्लिक की गई इमेज शार्प और डिटेल्ड होती है। इमेज में नॉइस भी देखने को नहीं मिलती है।

अन्य फोन्स के जूम के मुकाबले इसका 30X जूम बेहतर है। इतने जूम के साथ क्लिक की गई तस्वीर काफी क्लियर आती हैं, लेकिन अतिरिक्त जूम करने पर पिक्सल थोड़े फटने लगते हैं।

लो-लाइट

S25 से लो-लाइट में भी बढ़िया और ब्राइट तस्वीर क्लिक की जा सकती है। इसमें नाइट मोड मिलता है, जो इमेज की गुणवक्ता को कई गुना बढ़ा देता है। वहीं, फ्रंट कैमरे से ली गई सेल्फी अच्छी आती हैं। इनमें नेचुरल कलर और ओरिजनल स्किन टोन देखने को मिलता है।

Samsung Galaxy S25: साउंड, बैटरी और कनेक्टिविटी

सैमसंग ने गैलेक्सी एस 25 में स्टीरियो स्पीकर दिया है। इसकी साउंड बहुत क्रिस्प और क्लियर है। फुल वॉल्यूम पर भी साउंड जरा-सी भी नहीं फटती है। इस फोन में 4000mAh की बैटरी मिलती है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि बैटरी फुल चार्ज 29 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है, लेकिन हमने रिव्यू के दौरान जाना कि इस स्मार्टफोन की बैटरी 24 घंटे का वीडियो प्लेबैक टाइम प्रदान करती है। इसकी बैटरी नॉर्मल यूसेज में 1 से 1.5 दिन तक चलती है। AOD फंक्शन ऑन होने और हैवी गेमिंग के दौरान बैटरी जल्दी ड्रेन होती है और 12 से 15 घंटे तक साथ देती है।

गैलेक्सी एस 25 की बैटरी को एंड्रॉइड चार्जर से चार्ज होने में 2 घंटे का समय लगता है, जबकि आईफोन के चार्जर से बैटरी 1 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। हमें ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि कंपनी फोन के साथ चार्जर नहीं देती है। इसके लिए अलग से ओरिजनल चार्जर खरीदना पड़ता है।

कनेक्टिविटी के लिए फोन में ई-सिम, फिजिकल सिम कार्ड स्लॉट, वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट दिया गया है। इसके कनेक्टिविटी फंक्शन स्मूथ काम करते हैं। हमें डिवाइस की बैटरी, साउंड और कनेक्टिविटी से कोई शिकायत नहीं है।

हमारा फैसला

फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आप सैमसंग गैलेक्सी एस 25 को अपने लिए चुन सकते हैं, क्योंकि इसमें आपको प्रीमियम डिजाइन, स्मूथ-ब्राइट डिस्प्ले, लेटेस्ट प्रोसेसर और बढ़िया कैमरा मिलेगा। इसकी परफॉर्मेंस भी आपको निराश नहीं करेगी। हालांकि, बैटरी से आपको थोड़ा समझौता करना पड़ेगा। अगर आपको गेम खेलने का शौक है और आप गेमिंग को प्राथमिकता देते हैं, तो आप Realme GT 7 Pro, iQOO 13 या OnePlus 13 में से किसी एक को चुन सकते हैं।