20 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Jio, Airtel और Vi के सस्ते पोस्टपेड प्लान, हाई-स्पीड डेटा के साथ मिलेगा OTT का मजा

Jio, Airtel और Vodafone idea के पोर्टफोलियो में कई सस्ते पोस्टपेड प्लान हैं। हम आपको नीचे खबर में उन की प्लान्स के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 22, 2023, 03:58 PM IST

Story Highlights

  • Jio, Airtel और Vodafone idea के पास कई सस्ते पोस्टपेड प्लान हैं।
  • इन पोस्टपेड प्लान में हाई-स्पीड डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ दिया जा रहा है।
  • इन प्लान में ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन तक मिल रहा है।

Jio, Airtel और Vodafone idea ने भारतीय टेलीकॉम बाजार में एक से बढ़कर एक पोस्टपेड प्लान उतारे हैं। इन सभी पोस्ट प्लान में हाई-स्पीड डेटा से लेकर कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स तक का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है। अगर आप भी प्रीपेड से पोस्टपेड में शिफ्ट होने की सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां तीनों टेलीकॉम कंपनियों के सस्ते पोस्टपेड प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं पोस्टपेड प्लान की डिटेल्स।

Jio Postpaid Plans

299 रुपये वाला प्लान : यह सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान है। कंपनी इस पैक में 30GB डेटा दे रही है। यदि यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब से डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग और प्रीमियम ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जा रहा है।

399 रुपये वाला प्लान : जियो का यह बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ 75GB डेटा दिया जाता है। लिमिट पूरी होने के बाद 10 रुपये प्रति जीबी के हिसाब डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, प्लान में तीन फैमिली मेंबर ऐड ऑन के साथ जियो के प्रीमियम ऐप्स का एक्सेस मुफ्त में मिलता है।

Airtel Postpaid Plans

399 रुपये वाला प्लान : एयरटेल का यह सबसे सस्ते पोस्टपेड प्लान है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS रोज मिलते हैं। प्लान में डेटा रोलओवर सुविधा के साथ 40GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स ऐप का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिलता है।

499 रुपये वाला प्लान : इस पोस्टपेड प्लान में 75GB डेटा रोलओवर के साथ दिया जाता है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग और 100SMS मिलते हैं। इतना ही नहीं प्लान के साथ एयरटेल थैंक्स ऐप के साथ-साथ हैंडसेट प्रोटेक्शन, अमेजन प्राइम और डिज्नी प्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में दिया जा रहा है।

Vodafone idea Postpaid Plans

401 रुपये वाला प्लान : वीआई के इस पोस्टपेड प्लान का नाम ‘Vi Max 401’ है। इसमें 50GB डेटा के साथ 200GB तक डेटा रोलओवर दिया जा रहा है। इसमें 3000SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान के साथ Disney Plus Hotstar, SonyLiv और SunNxt का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

TRENDING NOW

501 रुपये वाला प्लान : इस पोस्टपेड प्लान का नाम ‘Vi Max 501’ है। इसमें 90GB डेटा और 200GB तक डेटा रोलओवर दिया जा रहा है। इसमें 3000SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा, पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon Prime, Disney Plus Hotstar, SonyLiv और SunNxt का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language