
Jio ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान महंगे कर दिए थे। वहीं, अब कंपनी ने अपने यूजर्स को राहत देते हुए मौजूदा प्लान्स में कुछ बदलाव किए हैं। कंपनी ने अपने एक सस्ते प्लान की वैलिडिटी में बढ़ोतरी की है। इस प्लान की कीमत 349 रुपये है। पहले यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। वहीं, अब कंपनी ने इसकी वैलिडिटी बढ़ा दी है। इसका मतलब यह प्लान अब ज्यादा दिन तक चलेगा। प्लान के बेनेफिट्स पहले के समान हैं। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलता है। इसके साथ फोन में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग व डेली 100 फ्री एसएमएस की सुविधा मिलती है। आइए जानते हैं प्लान की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स।
Reliance Jio का 349 रुपये वाला प्लान पहले 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था। वहीं, अब कंपनी ने इसमें मिलने वाली वैलिडिटी बढ़ा दी है। अब इस प्लान में आपको 28 दिन के अलावा पूरे 30 दिन तक की वैलिडिटी मिलेगी। कंपनी ने अपने X (Twitter) पोस्ट के जरिए इस प्लान के अपडेट की जानकारी दी है। ध्यान देने वाली बात यह है कि अभी कंपनी की वेबसाइट पर यह प्लान 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही लिस्ट है।
Aur pure India ko pata hai ki Jeetu Bhaiya kabhi galat nahi kehte. #Jio #JioTrue5G #India pic.twitter.com/t4HRZbtKHT
— Reliance Jio (@reliancejio) July 19, 2024
वैलिडिटी के अलावा, जियो के इस प्लान में मिलने वाले बेनेफिट्स एक समान हैं। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग सुविधा मिलेगी। इसके साथ, यह प्लान आपको डेली 2GB डेटा की सुविधा देगा। हालांकि, वैलिडिटी बढ़ने के साथ प्लान में मिलने वाला डेटा बेनेफिट भी बढ़ गया है। पहले यह प्लान यूजर्स को 56GB डेटा प्रोवाइड करता था। वहीं, अब इस प्लान में आपको कुल मिलाकर 60GB डेटा की सुविधा मिलेगी। डेटा के अलावा, यह प्लान आपको रोजाना 100 फ्री एसएमएस की सुविधा भी देता है।
आपको बता दें, 349 रुपये वाले जियो प्लान की कीमत पहले 299 रुपये थी। हालांकि, कुछ समय पहले कंपनी ने इस प्लान की कीमत बढ़ाकर 349 रुपये कर दी है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट एक्सेस भी मिलेगा।
299 रुपये के अलावा, Jio ने 209 रुपये वाला प्लान भी महंगा कर दिया है। यह प्लान अब आपको 249 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, 666 रुपये वाला अब आपको 799 रुपये में मिलेगा। यह प्लान आपको डेसी 1.5GB डेटा की सुविधा प्रोवाइड करेगा। 2,999 रुपये वाला एनुअल जियो प्लान अब 3,599 रुपये का हो गया है। यह प्लान डेली 2.5GB डेटा के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language