comscore

BSNL यूजर्स के लिए बुरी खबर, 4 प्लान्स की वैलिडिटी में हुई भारी कटौती

BSNL कंपनी ने अपने 4 प्लान्स की वैलिडिटी में कम कर दी है। इन प्लान्स में 107 रुपये का प्लान, 197 रुपये का प्लान, 397 रुपये का प्लान और 797 रुपये का प्लान शामिल है। जानें नई वैलिडिटी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Mar 02, 2023, 04:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • BSNL ने चार प्लान्स की वैलिडिटी की कम
  • हाल ही में कंपनी ने 4 प्लान्स किए थे बंद
  • 797 रुपये के प्लान में 365 दिन की जगह अब मिलेगी 300 दिन की वैलिडिटी
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) ने हाल ही में अपने कुछ प्लान्स रिमूव किए थे। वहीं, अब कंपनी ने अपने मौजूदा 4 प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। इस तरह यह भी कहा जा सकता है कि कंपनी ने गोल-मोल करके मौजूदा 4 प्लान्स की कीमतों को बढ़ा दिया है। बता दें, इससे पहले कंपनी ने अपने चार मौजूदा प्लान्स को बंद करने का ऐलान किया था, जिनकी कीमत 71 रुपये, 104 रुपये, 136 रुपये और 395 रुपये थी। आइए जानते हैं इन प्लान्स की कीमत और बेनेफिट्स से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे

BSNL कंपनी ने अपने जिन 4 प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती की है, उनमें 107 रुपये का प्लान, 197 रुपये का प्लान, 397 रुपये का प्लान और 797 रुपये का प्लान शामिल है। news और पढें: BSNL का 20GB डेटा प्लान, कीमत 105 रुपये

107 रुपये का प्लान

107 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो इस प्लान में पहले कंपनी 40 दिन की वैलिडिटी प्रोवाइड करती थी। हालांकि, अब आपको इस प्लान के तहत सिर्फ 35 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। बेनेफिट्स की बात करें, तो यह प्लान 3GB डेटा व 200 मिनिट्स वॉइस कॉलिंग के प्रोवाइड कराता है।

197 रुपये का प्लान

197 रुपये वाले प्लान में पहले 84 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 70 दिन की वैलिडिटी देगा। इस प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, 100 डेली एसएसएम आदि मिलते हैं। पहले इस प्लान में 18 दिन तक Zing सब्सक्रिप्शन मिलता था, लेकिन अब यह भी घटकर 15 दिन हो गया है।

397 रुपये का प्लान

397 रुपये वाले प्लान में पहले 180 दिन की वैलिडिटी मिलती थी, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 150 दिन की वैलिडिटी देगा। इस प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 डेली एसएसएम मिलते हैं।

797 रुपये का प्लान

आखिर में 797 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो पहले यह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता था, लेकिन अब यह प्लान सिर्फ 300 दिन की वैलिडिटी देगा। इस प्लान में 2GB डेली डेटा, अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और 100 डेली एसएसएम मिलते हैं।

आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में 4 प्लान्स को अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से रिमूव भी किया था। इन प्लान्स की कीमत 71 रुपये, 104 रुपये, 136 रुपये और 395 रुपये थी।