Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Sep 28, 2024, 11:35 AM (IST)
BSNL ने अपने यूजर्स के लिए एक नया प्रीपेड प्लान लेकर आई है। इस पैक की कीमत 400 रुपये से कम है। इसमें यूजर्स को लंबी वैलेडिटी के साथ डेटा और कई बेनिफिट्स मिल रहे हैं। यूजर्स को इस नए प्लान में कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है। यह प्लान उन लोगों के लिए फायदेमंद है, जिन्हें लंबी वैलेडिटी के साथ सभी बेनिफिट्स चाहिए होते हैं। आइये, प्लान की डिटेल जानते हैं। और पढें: 100GB डेटा बस 251 रुपए में, BSNL ने स्टूडेंट के लिए लॉन्च किया सस्ता प्लान
BSNL ने 345 रुपये का नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। इस प्रीपेड प्लान में कंपनी अपने यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को हर रोज 100 फ्री SMS भी देता है। इतना ही नहीं, कॉलिंग और फ्री SMS के साथ-साथ यूजर्स को BSNL 1GB मोबाइल डेटा भी दे रहा है। डेटा खत्म हो जाने के बाद मोबाइल डेटा की स्पीड 40kbps हो जाएगी। और पढें: BSNL ने फिर लॉन्च किया वायरल 1 रुपये वाला Freedom Plan, मिलेंगे ढेर सारे फायदे
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि BSNL के इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 60 दिन की वैलेडिटी मिल रही है। यह प्लान उन लोगों के लिए काफी सही है, जिन्हें किफायती दाम में लंबी वैलेडिटी, फ्री SMS और कम मोबाइल डेटा वाले चाहिए होते हैं। और पढें: BSNL का 20GB डेटा प्लान, कीमत 105 रुपये
टेलीकॉम कंपनियां 60 दिनों की वैलेडिटी वाला अभी तक कोई प्लान पेश नहीं करती थी। यह प्लान हर रोज मात्र 5.75 रुपये में यूजर्स को डेटा समेत कई बेनिफिट दे रहा है।
अगर टैरिफ की बात करें तो बीएसएनएल वर्तमान में सबसे किफायती सर्विस है। हालांकि, सरकारी दूरसंचार ऑपरेटर को जल्द से जल्द पूरे देश में हाई-स्पीड नेटवर्क सर्विस देनी की जरूरत है। निजी टेलीकॉम ऑपरेटरों ने पहले ही अपने 4G नेटवर्क को मजबूत कर लिया है और अब वे 5G के कवरेज को भी मजबूत बनाने में लगे हुए हैं। बीएसएनएल को 4G और 5G रोलआउट करने में तेजी दिखानी होगी। इससे उसके यूजर्स बढ़ने में आसानी होगी।