comscore

Airtel के बाद Vodafone Idea ने की टैरिफ बढ़ोतरी, 1999 रुपये का प्लान हुआ महंगा

Vodafone Idea ने अपने पॉपुलर प्रीपेड रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ा दी है। अब आपको 1999 रुपये वाले प्लान के लिए इतने रूपये खर्च करने होंगे।

Published By: Manisha | Published: Nov 10, 2025, 01:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel के बाद Vi ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका दे दिया है। हाल ही में एयरटेल ने अपने बजट प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी की थी, वहीं अब वीआई ने अपना प्रीपेड प्लान महंगा कर दिया है। वीआई ने अपने मौजूदा 1999 रुपये की कीमत वाले प्लान को प्रीपेड प्लान लिस्ट से रिमूव कर दिया है। अब इस प्लान की जगह आपको 2249 रुपये का प्लान दिखाई देगा। हालांकि, कीमत की तरह की इस प्लान के बेनेफिट्स में भी बढ़ोतरी हुई है। आइए जानते हैं इस प्लान से जुड़ी सभी डिटेल्स। news और पढें: Vi का धांसू प्लान, Sony Liv का फ्री मिलेगा सब्सक्रिप्शन

Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों को तगड़ा झटका देते हुए पॉपुलर Unlimited प्लान महंगा कर दिया है। यह कंपनी का 1999 रुपये का प्लान है। यह कंपनी का एनुअल रिचार्ज प्लान था, जो कि यूजर्स को लंबी वैलिडिटी, डेटा, कॉलिंग व SMS बेनेफिट्स प्रोवाइड किया करता था। वहीं, अब यह प्लान कंपनी के प्रीपेड रिचार्ज लिस्ट से गायब हो गया है। इस प्लान को 2249 रुपये के प्लान ने रिप्लेस कर दिया है। यहां जानें बेनेफिट्स से जुड़ी डिटेल्स। news और पढें: Jio और VI यूजर्स को दिखेगा कॉल करने वाले का नाम, यहां लाइव हुआ CNAP फीचर

Vodafone Idea Rs 1,999 Plan

1999 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 24GB/36GB डेटा का एक्सेस मिलता है। प्लान में मिलने वाला डेटा आपके सर्कल पर निर्भर करता है। इसके अलावा, प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें 3600 SMS बेनेफिट्स भी शामिल हैं।

Vodafone Idea Rs 2,249 Plan

2249 रुपये वाले प्लान की बात करें, तो यह भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को 30GB/40GB डेटा का एक्सेस मिलता है। इस प्लान में मिलने वाला डेटा भी आपके सर्कल पर निर्भर करेगा। इसके अलावा, इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। साथ ही इसमें 3600 SMS बेनेफिट्स भी शामिल हैं।

Airtel 189 Plan

Airtel कंपनी ने हाल ही में 189 रुपये वाले प्लान को अपने प्रीपेड रिचार्ज पोर्टफोलियो से रिमूव कर दिया है। अब इस प्लान के लिए आपको 199 रुपये वाले प्लान का रूख करना होगा।