Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 06, 2025, 11:13 AM (IST)
Jio Vs Vodafone idea: जियो और वोडाफोन आइडिया देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनियां हैं। दोनों के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक प्रीपेड प्लान हैं। इनमें से एक 349 रुपये वाला रिचार्ज पैक है। इसमें सुपरफास्ट डेटा और फ्री वॉइस कॉलिंग जैसी सेवाएं दी जा रही हैं। लेकिन सवाल यह है कि इन दोनों कंपनियों के 349 रुपये वाले प्लान में किसका प्रीपेड पैक बेहतर है। किसमें अधिक सुविधाएं मिल रही हैं। इसलिए हमने यहां दोनों प्लान की तुलना की है, जिससे आप यह जान सकेंगे कि किस प्लान को रिचार्ज करना फायदे का सौदा होगा। और पढें: Vi का अनलिमिटेड डेटा प्लान, कीमत 400 से कम
टेलीकॉम कंपनी जियो इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा देती है। इसमें 100 SMS मिलते हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए फ्री कॉलिंग भी दी जा रही है। इसके अलावा, रिचार्ज पैक में JioHome का सब्सक्रिप्शन दो महीने के लिए मिल रहा है। साथ ही, JioHotstar भी फ्री में दिया जा रहा है। यही नहीं 50GB JioAICloud भी मुफ्त में ऑफर किया जा रहा है। इस पैक की समय सीमा 28 दिन की है। और पढें: Jio का धमाका, 300GB डेटा के साथ फ्री मिल रहा OTT का मजा
वोडाफोन आइडिया के इस प्लान की बात करें, तो इंटरनेट यूज करने के लिए इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 1.5GB डेटा और 100 SMS मिल रहे हैं। इस रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसमें बिंज ऑल नाइट, वीकेंड डेटा रोलओवर और डेटा डिलाइट्स जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, इस प्लान ओटीटी ऐप का सब्सक्रिप्शन नहीं मिला है। इसकी वैधता भी 28 दिन की है।
जियो का प्रीपेड प्लान वोडाफोन आइडिया के प्लान से बेहतर है, क्योंकि जियो के पैक में वीआई के प्लान से अधिक डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन और क्लाउड स्टोरेज भी दी जा रही है, मगर वोडाफोन आइडिया के प्रीपेड प्लान में ऐसी सेवाएं नहीं मिल रही हैं।
रिलायंस जियो और वोडाफोन आइडिया के 349 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर जाकर रिचार्ज किया जा सकता है। इसके अलावा, गूगल पे (Google Pay), फोन पे (Phone Pe) और पेटीएम (PayTm) जैसे प्लेटफॉर्म से भी प्लान को रिचार्ज किया जा सकता है।