comscore

Jio-Airtel: 84 दिन वैलिडिटी वाले प्लान में कौन है आगे, जानिए यहां

Jio-Airtel: इस खबर में जियो और एयरटेल के 84 दिन की वैधता वाले प्लान्स बताए गए हैं। इससे आप जान सकेंगे कि किसका प्लान बेस्ट है और किसमें ज्यादा बेनेफिट मिल रहे हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 15, 2025, 01:18 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Jio-Airtel: जियो और एयरटेल के पास काफी संख्या में अलग-अलग रेंज के प्रीपेड प्लान्स हैं। इन सभी में जरूरत के हिसाब से डेटा, फ्री कॉलिंग और ओटीटी जैसे बेनेफिट्स दिए जा रहे हैं। हालांकि, इनमें सबसे पॉपुलर 84 दिन वैधता वाले रिचार्ज प्लान हैं। हम आपको इस आर्टिकल में जियो और एयरटेल के 84 दिन वाले प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप खुद तय कर पाएंगे कि किसका प्लान आपके लिए बेहतर है और किसमें ज्यादा सुविधाएं मिल रही हैं। news और पढें: Jio का 90 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान, कीमत 200 से कम

859 रुपये वाला प्लान

यह जियो का प्लान है। इस रिचार्ज प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान में डेली 100 SMS मिल रहे हैं। इसमें फ्री वॉइस कॉलिंग दी जा रही है। एंटरटेनमेंट के लिए प्लान में JioHotstar का मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिल रहा है। इसके साथ JioAICloud स्टोरेज और Jio Gold जैसे बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। इस पैक की वैधता 84 दिन की है। news और पढें: अंडमान और निकोबार आइलैंड बनेगा ग्लोबल इंटरनेट हब, अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान

949 रुपये वाला प्लान

Jio के इस प्रीपेड प्लान में रोजाना 2GB डेटा और 100 SMS मिलते हैं। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा दी गई है। इसमें जियो स्पेशल ऑफर के तहत JioHome कनेक्शन, JioHotstar और JioAICloud का एक्सेस मुफ्त में दिया जा रहा है। इसकी समय सीमा 84 दिन की है।

1029 रुपये वाला प्लान

Airtel इस प्रीपेड प्लान में हर दिन 2GB डेटा ऑफर कर रहा है। इस पैक में 100 SMS रोजाना मिल रहे हैं। अन्य नेटवर्क पर बात करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। साथ ही, 3 महीने के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसमें हेलो ट्यून भी मिल रही हैं। इसकी वैधता 84 दिन की है।

1729 रुपये वाला प्लान

एयरटेल का यह प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में इंटरनेट यूज करने के लिए रोज 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें 100 SMS रोजाना मिलते हैं। घंटों बातें करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग दी जा रही है। इसके साथ Netflix, Zee5 और JioHotstar का फ्री एक्सेस भी मिलता है।