Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Dec 13, 2025, 05:06 PM (IST)
Airtel ने अपने ग्राहकों को झटका देते हुए डेटा बूस्टर पैक्स में मिलने वाले डेटा को घटा दिया है। इस अपडेशन से अब यूजर्स पहले के मुकाबले कम डेटा मिलेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने साल 2024 में अपने यूजर्स के लिए डेटा बूस्टर पैक को उतारा था। इन प्लान को पेश करने का मकसद डेटा की कमी को पूरा था। और पढें: Jio Vs Airtel: 1199 रुपये वाला किसका रिचार्ज प्लान है बेस्ट, जानिए यहां
टेलकॉम टॉक की रिपोर्ट के मुताबिक, टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने 51, 101 और 151 रुपये वाले डेटा बूस्टर पैक में मिलने वाले डेटा को कम किया है। अब यूजर्स को क्रमश: 1GB(पहले 6GB डेटा), 2GB(पहले 6GB डेटा) और 3GB (पहले 9GB डेटा) मिल रहा है। नए बेनेफिट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर लिस्ट हो गए हैं। यदि यूजर समय से पहले डेटा खत्म कर देते हैं, तो उन्हें 50 पैसा प्रति एमबी की दर से देना होगा। और पढें: Airtel यूजर्स की मौज, मुफ्त में मिलेगा Sony Liv
एयरटेल के अपडेटेड बूस्टर पैक ऑफिशियल वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर लिस्ट हैं। इन दोनों प्लेटफॉर्म पर जाकर बूस्टर प्लान को मौजूदा प्लान के साथ रिचार्ज किया जा सकता है। इससे आपको कभी डेटा की कमी नहीं होगी। आपके लिए हर समय डेटा उपलब्ध रहेगा।
आखिर में बताते चलें कि टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने हाल ही में अपने 200 रुपये से कम के दो शानदार प्रीपेड प्लान को बंद किया था। इन प्लान की कीमत 121 और 181 रुपये है। इन्हें प्रीपेड पोर्टफोलियो से हटा दिया गया है।
बेनेफिट्स की बात करें, तो 121 रुपये वाले प्लान में 8 जीबी डेटा दिया जा रहा था। इसमें 30 दिन यानी करीब एक महीने की समय सीमा मिलती थी। 181 रुपये वाले प्लान में 15 जीबी डेटा मिलता था, जिसमें एयरटेल एक्सट्रीम का एक्सेस दिया जा था। इसमें भी 30 दिन की वैलिडिटी मिलती थी।
प्लान बंद करने से पहले कंपनी ने अगस्त में 399 रुपये वाला प्लान लॉन्च किया था। यह ग्राहकों के लिए एंटरटेनमेंट सेक्शन में है। इसमें रोज 2.5GB डेटा दिया जा रहा है। इसमें 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। प्लान में मनोरंजन के लिए JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।