comscore

Airtel के बंद किए दो फेमस प्रीपेड रिचार्ज पैक, अब मिलेंगे ये ऑप्शन

Airtel ने दो फेमस प्रीपेड रिचार्ज पैक बंद कर दिए है, आइए जानते हैं कौन-से हैं ये प्रीपेड रिचार्ज पैक, क्या मिलेंगे नए ऑप्शन और कौन सा डेटा पैक आपके लिए सही रहेगा? आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 05, 2025, 02:21 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Airtel ने भारत में 121 रुपये और 181 रुपये वाले दो प्रीपेड रिचार्ज बंद कर दिए हैं। ये रिचार्ज 30 दिन तक हाई-स्पीड इंटरनेट और Airtel Xtreme Play का मुफ्त सब्सक्रिप्शन देते थे। Airtel Xtreme Play में Netflix, JioHotstar, SonyLIV जैसे 25 से ज्यादा OTT प्लेटफॉर्म्स का कंटेंट मिलता था। अब अगर ग्राहक सिर्फ इंटरनेट इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उन्हें एयरटेल के बाकी प्रीपेड रिचार्ज ही लेना होगा।

अब ग्राहक कौन से नए डेटा पैक चुन सकते हैं?

Airtel की वेबसाइट और ऐप पर भी अपडेट किया गया है कि अब ये पुराने पैक उपलब्ध नहीं हैं। अब 121 और 181 रुपये के डेटा पैक रिचार्ज ऑप्शन्स से हटा दिए गए हैं। ग्राहकों को अब नए ऑप्शन्स में से चुनना होगा, सबसे सस्ता डेटा पैक 100 रुपये का है, जिसमें 30 दिनों के लिए 6GB डेटा मिलता है। इस पैक के साथ 20 बाकी OTT ऐप्स और SonyLIV के लिए Airtel Xtreme Play का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त मिलता है।

ज्यादा डेटा चाहिए तो कौन सा पैक बेस्ट है?

जो लोग ज्यादा डेटा का इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए 161 रुपये का डेटा पैक उपलब्ध है, जिसमें 12GB डेटा 30 दिनों के लिए मिलता है। इसके अलावा एयरटेल ने 195 रुपये का ‘बेस्ट क्रिकेट पैक’ भी पेश किया है। इसमें ग्राहकों को 12GB डेटा के साथ एक महीने के लिए JioHotstar मोबाइल का मुफ्त सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। इसमें Airtel Xtreme Play का सब्सक्रिप्शन भी शामिल है। इसके अलावा सबसे बड़े डेटा पैक की कीमत 361 रुपये है, जिसमें 30 दिनों के लिए 50GB डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद प्रति MB 50 पैसे चार्ज किए जाएंगे।

एयरटेल की ग्राहकों की संख्या में कितना बढ़ोतरी हुई?

यह बदलाव ऐसे समय आया है जब एयरटेल की वायरलेस ग्राहक संख्या भारत में बढ़कर 393.7 मिलियन हो गई है। हाल ही में जारी TRAI के डेटा के अनुसार, एयरटेल ने भारत में कुल 33.59 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की है। इसके पीछे नए 12.52 लाख वायरलेस ग्राहकों का जुड़ना मुख्य कारण रहा। अब एयरटेल के ग्राहकों के पास डेटा जरूरत के अनुसार नए पैक चुनने का ऑप्शन उपलब्ध है।