comscore

तीन कैमरे वाले Redmi K50i 5G पर 3000 रुपये का डिस्काउंट, जल्दी उठाएं ऑफर का फायदा

शाओमी का धांसू स्मार्टफोन Redmi K50i 5G इस वक्त अमेजन इंडिया (Amazon India) पर जबरदस्त ऑफर के साथ लिस्ट है। इस डिवाइस को सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका है। आइए गैलरी में के50आई की कीमत और इसपर मिलने वाले ऑफर की बारे में जानते हैं।

Edited By: Ajay Verma| Published By: Ajay Verma| Published: Apr 25, 2023, 12:35 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Redmi K50i 5G Displayzoom icon
15

Redmi K50i 5G Display

रेडमी के इस मोबाइल फोन में 6.6 इंच का एफएफएस डिस्प्ले है। इसको 2460x1080 पिक्सल रेजलूशन, 650 निट्स ब्राइटनेस और 144Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिला है। साथ ही, प्रोटेक्शन के लिए स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी लगाया गया है।

Redmi K50i 5G Performancezoom icon
25

Redmi K50i 5G Performance

शाओमी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 8100 प्रोसेसर के साथ-साथ 8GB तक रैम और 128GB स्टोरेज दी गई है। यह मोबाइल फोन लेटेस्ट Android 12 पर काम करता है।

Redmi K50i 5G Camerazoom icon
35

Redmi K50i 5G Camera

यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें पहला 64MP का प्राइमरी लेंस, दूसरा 8MP का अल्ट्रा वाइड और तीसरा 2MP का मैक्रो सेंसर है। जबकि, सेल्फी के लिए मोबाइल के फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है।

Redmi K50i 5G Batteryzoom icon
45

Redmi K50i 5G Battery

रेडमी के50आई स्मार्टफोन 5080mAh की बैटरी से लैस है, जिसे 67W टर्बो चार्जिंग की मदद से फटाफट चार्ज किया जा सकता है। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल में डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, ऑडियो जैक और USB टाईप-सी पोर्ट मिलता है।

Redmi K50i 5G Price and Offerszoom icon
55

Redmi K50i 5G Price and Offers

शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर Redmi K50i का 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट 22,999 रुपये में बिक रहा है। वहीं, इसके 8GB+256GB स्टोरेज मॉडल को 25,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन की खरीदारी करने पर 3000 रुपये की तगड़ी छूट मिल रही है, जबकि OneCard के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर 1,242 रुपये प्रति माह की नो-कॉस्ट EMI और 24,699 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है।