comscore

Itel Zeno 5G Review: कैमरा से लेकर बैटरी तक, कैसा है यह धांसू 5G स्मार्टफोन?

Itel Zeno 5G Review Affordable 5G Phone with 50MP Camera and 5000mAh Battery: लुक में जबरदस्त, क्या परफॉर्मेंस और बैटरी में भी है दम?

Edited By: Ashutosh Ojha| Published By: Ashutosh Ojha| Published: Jun 30, 2025, 04:12 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
110

Itel Zeno 5G Review

इस फोन में 6.67 इंच की बड़ी HD+ स्क्रीन है, जो फिल्म देखने और गेम खेलने के लिए काफी अच्छी है। स्क्रीन में 120Hz रिफ्रेश रेट है, जिससे स्क्रॉल करना और ऐप्स चलाना बहुत स्मूद लगता है। हालांकि ये सिर्फ HD+ स्क्रीन है, जबकि कुछ और फोन इसी रेंज में Full HD+ स्क्रीन दे रहे हैं। इसलिए वीडियो देखने में थोड़ी शार्पनेस कम लग सकती है, लेकिन फिर भी देखने का एक्सपीरियंस अच्छा रहेगा।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
210

Itel Zeno 5G Review

फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर है, जो 5G भी सपोर्ट करता है और डेली इस्तेमाल में स्मूद चलता है जैसे कि WhatsApp, YouTube, Instagram, ऑनलाइन क्लासेस या वीडियो कॉल। इस फोन का प्रोसेसर गेमिंग और हैवी ऐप्स चलाने के लिए ठीक-ठाक है। जब हमने इसमें कुछ घंटे BGMI और Call of Duty जैसे गेम हाई ग्राफिक्स पर खेले, तो शुरू में गेम अच्छे से चला। लेकिन जैसे ही गेम में टीम फाइट या भारी एक्शन सीन आया तो फोन अटकने लगा और परफॉर्मेंस धीमी लगने लगी। इसका मतलब है कि नॉर्मल गेमिंग के लिए ठीक है, लेकिन अगर आप हाई लेवल गेमिंग करते हैं तो यह फोन स्लो लग सकता है।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
310

Itel Zeno 5G Review

इस फोन में पीछे 50 मेगापिक्सल का कैमरा है जो अच्छी रोशनी में शानदार फोटो खींचता है। आप इससे 2K क्वालिटी में वीडियो भी बना सकते हैं। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए अच्छा है। लेकिन लो लाइट यानी कम रोशनी में कैमरे की क्वालिटी कम हो जाती है। फ्रंट कैमरा भी ठीक-ठाक है सेल्फी ज्यादा अच्छी नहीं आती लेकिन काम चलाऊ है।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
410

Itel Zeno 5G Review

इस फोन में 5000mAh की बैटरी है। मतलब एक बार चार्ज करने के बाद यह आराम से डेढ़ से दो दिन तक चल सकती है अगर आप गेम नहीं खेलते तो। लेकिन इसकी चार्जिंग स्पीड धीमी है, क्योंकि इसमें सिर्फ 10W का चार्जर मिलता है। इसलिए फोन को पूरा चार्ज होने में 2 घंटे से भी ज्यादा समय लग सकता है।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
510

Itel Zeno 5G Review

इस फोन को हल्की धूल और पानी की छींटों से बचाने के लिए IP54 रेटिंग मिली है। मतलब हल्का पानी या धूल लगे तो भी फोन खराब नहीं होगा। स्क्रीन पर Panda ग्लास है, जो हल्के-फुल्के खरोंचों से बचाता है। फोन की बॉडी प्लास्टिक की है, लेकिन पीछे से देखने में यह काफी अच्छा और महंगे फोन जैसा लगता है। हाथ में पीछे की तरफ से पकड़ने पर प्रीमियम फील देता है। फोन का डिजाइन सिंपल है। नीचे की तरफ स्पीकर है और वहीं वायर वालें ईयरफोन लगाने के लिए जैक भी दिया गया है। राइट साइड में वॉल्यूम बटन और पावर बटन दोनों मिलते हैं।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
610

Itel Zeno 5G Review

फोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज है और आप SD कार्ड से इसे 1TB तक बढ़ा सकते हैं। इसमें 4GB वर्चुअल RAM सपोर्ट भी है, जिससे फोन थोड़ा और स्मूद चलता है। वर्चुअल RAM असली RAM जितनी तेज नहीं होती यह सिर्फ थोड़ी मदद करती है, लेकिन बहुत बड़ा फर्क नहीं लाती।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
710

Itel Zeno 5G Review

इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है जो जल्दी अनलॉक करता है। फोन में ड्यूल 5G सिम, Bluetooth, Wi-Fi, GPS और USB Type-C सभी जरूरी फीचर्स हैं। IR ब्लास्टर भी है जिससे आप TV या AC चला सकते हैं।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
810

Itel Zeno 5G Review

फोन में Itel की अपनी AI वॉयस असिस्टेंट है जिसका नाम है Aivana, इसका मतलब है कि आप बोलकर फोन चला सकते हैं। जैसे अगर आप बोलेंगे “कॉल करो” तो फोन कॉल करेगा, “कैमरा खोलो” तो कैमरा खुल जाएगा। इसमें एक और फीचर है “Ask AI”, जिससे आप सवाल पूछ सकते हैं जैसे आप ChatGPT से पूछते हैं। हालांकि ये दोनों फीचर अभी बेसिक हैं ज्यादा एडवांस नहीं हैं। इनकी क्वालिटी और यूजफुलनेस आपको फोन यूज करते-करते ही समझ आएगी।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
910

Itel Zeno 5G Review

Itel Zeno 5G की शुरुआती कीमत 9299 है, ये एक 5G स्मार्टफोन है, जो इस कम कीमत में बहुत कम ही देखने को मिलता है। लेकिन बता दें यह फोन सिर्फ एक ही वेरिएंट में आता है 4GB RAM + 128GB स्टोरेज। जिन लोगों को ज्यादा RAM की जरूरत होती है, उनके पास कोई दूसरा ऑप्शन नहीं है।

Itel Zeno 5G Reviewzoom icon
1010

Itel Zeno 5G Review

अगर आप ₹9299 के बजट में एक अच्छा दिखने वाला, 5G सपोर्ट वाला, मजबूत बैटरी और ठीक-ठाक कैमरा वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो Itel Zeno 5G एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। ये स्टूडेंट्स, फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन यूजर और रोजमर्रा के यूजर्स के लिए एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है।