04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Zebronics का शानदार मॉनिटर भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

Zebronics का ZEB-EA122 मॉनिटर भारत में लॉन्च हो गया है। इस नए मॉनिटर में 250 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करने वाला LED डिस्प्ले मिलता है।

Published By: Ajay Verma

Published: Aug 11, 2023, 04:00 PM IST

Zebronics

Story Highlights

  • Zebronics के ZEB-EA122 मॉनिटर से पर्दा उठ गया है।
  • इस मॉनिटर में LED डिस्प्ले है।
  • जेब्रॉनिक्स के नए मॉनिटर की कीमत 5000 रुपये से कम है।

Zebronics ने अपने शानदार मॉनिटर ZEB-EA122 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस मॉनिटर में LED डिस्प्ले लगा है, जो 250 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। इसके अलावा, मॉनिटर में कनेक्टिविटी के लिए HDMI और VGA स्लॉट मिलता है। इसका मुकाबला भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में LG, Acer, HP और Samsung जैसी कंपनियों के मॉनिटर्स से होगा।

ZEB-EA122 मॉनिटर के स्पेसिफिकेशन

जेब्रॉनिक्स का नया मॉनिटर 22 इंच के LED HD+ डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रेजलूशन 1680 x 1050 पिक्सल और रिफ्रेश रेट 60Hz है। इसकी पीक ब्राइटनेस 250 निट्स और रिस्पॉन्स टाइम 5ms है। इसकी स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेश्यो 2000000:1, कलर 16.7M और आस्पेक्ट रेश्यो 16:9 है। कनेक्टिविटी के लिए मॉनिटर में HDMI और VGA मिलता है।

कितनी है नए मॉनिटर की कीमत

ZEBRONICS ZEB-EA122 मॉनिटर की असल कीमत, 12,999 रुपये है, लेकिन इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 4,699 रुपये में केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया जाएगा। इस मॉनिटर की सेल 14 अगस्त से ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर शुरू होगी।

पिछले महीने लॉन्च किया यह स्पीकर

ऑडियो ब्रांड जेब्रॉनिक्स ने भारतीय बाजार में पिछले महीने DJ स्पीकर Zeb-Roxor को लॉन्च किया था। इस वायरलेस स्पीकर की कीमत 16,999 रुपये है। इसके फीचर पर नजर डालें, तो इस ब्लूटूथ स्पीकर का वजन 9 किलोग्राम है। इसमें RGB LED लाइट के साथ LED इंडिकेटर दिया गया है। इसके ड्राइवर 13.33mm के हैं। इसमें 32GB तक का मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है।

बेहतर कनेक्टिविटी के लिए जेब्रॉनिक्स के स्पीकर में ब्लूटूथ वर्चन 5.1, एचडीएमआई, ऑप्टिकल, यूएसबी और ऑक्स का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, शानदार साउंड के लिए स्पीकर में Dolby Audio का सपोर्ट दिया गया है। इसमें 1 गिटार और माइक को जोड़ा जा सकता है।

अन्य फीचर

जेब्रॉनिक्स ने इस ब्लूटूथ स्पीकर में रिकॉर्डिंग फंक्शन के साथ-साथ वॉल्यूम, बास कंट्रोल और TWS फंक्शन दिया है। इसकी बैटरी सिंगल चार्ज में पांच घंटे तक चल सकती है। इसको फुल चार्ज होने में 1.5 घंटे का समय लगता है।

वायरलेस स्पीकर से पहले कंपनी ने इस साल मई में Zeb Pods-1 ANC ईयरबड्स को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस ईयरबड्स की कीमत बजट रेंज में तय की गई है। इस ईयरबड्स में बात करने के लिए बिल्ट-इन माइक मिलता है। इसमें लो-लेटेंसी मोड है, जिससे बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा, ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ वर्जन 5.2 दिया गया है।

TRENDING NOW

पावरपैक्ट साउंड के लिए ईयरबड्स में 13mm के डायनेमिक डाइवर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही ईयरबड्स में वॉइस असिस्टेंट, ENC और ANC नॉइस कैंसिलेशन का सपोर्ट मिलता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language