Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Oct 16, 2023, 04:54 PM (IST)
Vivo नवंबर में 2023 डेवलपर कॉन्फ्रेंस आयोजित करने वाला है। इस खास कार्यक्रम में OriginOS 4 को लॉन्च किया जाएगा, जो Android 14 पर बेस्ड होगा। इसके अलावा, कंपनी कॉन्फ्रेंस के दौरान सेल्फ-डेवलप्ड यानी कि खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी पेश करने वाली है। इसको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर टीज करना भी शुरू कर दिया गया है। माना जा रहा है इस ओएस के आने से यूजर्स के अनुभव बेहतर होगा और उन्हें ज्यादा सेवाएं मिलेंगी। और पढें: दिवाली सेल में 2000 रुपये सस्ता हुआ Vivo फोन, मिलेंगे 50MP कैमरा और 5500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर
वीवो ने अभी तक अपने ओएस को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन का कहना है कि IoT (Internet of Things) डिवाइस इस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेंगे। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
इस ओएस का सपोर्ट वीवो और आइक्यू के स्मार्टफोन में दिया जाएगा, जिनमें ओरिजिनओएस 4 पहले से इंस्टॉल होगा। आपको बता दें कि वीवो से पहले Huawei ने साल 2021 में खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया था। इसका नाम Harmony OS है।
वीवो ऑपरेटिंग सिस्टम के अलावा AI मॉडल को भी लॉन्च करने की योजना बना रहा है। इसका इस्तेमाल OriginOS 4 में किया जाएगा। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसके आने से फोन की परफॉर्मेंस बढ़ने के साथ-साथ बैटरी बैकअप भी बढ़ेगा।
स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अक्टूबर की शुरुआत में Vivo Y17s को लॉन्च किया था। इस मोबाइल फोन को 12,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 6.56 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 1612 × 720 पिक्सल है। सीमलेस फंक्शनिंग के लिए हैंडसेट में MediaTek Helio G85 चिपसेट और 128GB तक स्टोरेज दी गई है। इस फोन में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जबकि फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है।
वीवो वाय 17एस स्मार्टफोन की बैटरी 5000एमएएच की है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, डुअल सिम और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।