21 Aug, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

UPI हुआ ठप, Google Pay, Paytm व PhonePe से नहीं हो रही ऑनलाइन पेमेंट

UPI down: एक हफ्ते में दूसरी बार यूपीआई डाउन हो गया है। इससे पहले 26 मार्च को यूपीआई डाउन हुआ था। यहां जानें सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha

Published: Apr 02, 2025, 08:55 PM IST

UPI

UPI Down: भारत में UPI डाउन हो गया है। यूजर्स को Google Pay, Paytm व PhonePe जैसे ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई ऐप्स से पेमेंट करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई यूजर्स ने Downdetector के जरिए यूपीआई ऐप्स के डाउन होने की जानकारी दी है। यूपीआई आउटेज का पीक टाइम शाम 5 बजे से 8 बजे के बीच रहा है। इस बीच सैकड़ों लोगों ने यूपूआई ऐप में आ रही परेशानी की शिकायत की है।

Downdetector के मुताबिक, आज 2 अप्रैल रात 8 बजे UPI के डाउन होने का पीक टाइम है। खबर लिखते समय वेबसाइट पर सैकड़ों लोगों ने यूपीआई न चलने की शिकायत की है। यूजर्स की मानें, तो वह Google Pay, Paytm व PhonePe जैसे ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई ऐप्स के जरिए ऑनलाइन पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।

Downdetector के मुताबिक, 53 प्रतिशत यूजर्स फंड ट्रांसफर करने में परेशानी का सामन कर रहे हैं। वहीं, 44 प्रतिशत लोगों को पेमेंट करने में दिक्कत आ रही है। इसके अलावा, 3 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वह यूपीआई ऐप्स को ही एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। वैसे तो दिनभर में भी कई लोगों को यूपीआई न चलने की परेशानी आ रही थी, लेकिन शाम 5 बजे के बाद इस समस्या में उछाल देखने को मिला और रात 8 बजे तक कई लोग इसकी शिकायत ऑनलाइन कर चुके हैं।

आपको बता दें, UPI (Unified Payments Interface) National Payments Corporation of India (NPCI) द्वारा संचालित प्लेटफॉर्म है। फिलहाल, NPCI ने यूपीआई डाउन होने से जुड़ी किसी प्रकार की ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। उम्मीद की जा सकती है कि यह एक टेक्निकल ग्लिच होगा, जिसे जल्द ही फिक्स किया जा सकता है।

TRENDING NOW

बार-बार UPI हो रहा ठप

यह पहली बार नहीं है कि यूपीआई डाउन हुआ हो। 1 हफ्ते में यह दूसरी बार है कि यूपआई के डाउन होने की खबरें सामने आ रही है। पिछले हफ्ते 26 तारीख को भी यूपीआई डाउन हो गया था। वहीं, अब एक बार फिर यह दिक्कत देखने को मिली है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language