Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 16, 2023, 04:41 PM (IST)
TRAI ने यूजर्स को नंबर बंद करने की धमकी वाले फर्जी कॉल्स को लेकर चेतावनी जारी की है। टेलीकॉम रेगुलेटर का कहना है कि साइबर क्रिमिनल्स कॉल्स को ट्राई ने नाम पर कॉल कर रहे हैं और नंबर बंद करने की धमकी दे रहे हैं। ट्राई ने इस तरह के कॉल को फर्जी बताया है और यूजर्स को कहा है कि नियामक किसी भी इंडिविजुअल टेलीकॉम ग्राहक का नंबर न तो बंद करता है और न ही ब्लॉक करता है। इस तरह के धमकी भरे कॉल्स साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे हैं। साइबर अपराधी टेलीकॉम यूजर्स को धमकी देकर उनसे निजी जानकारियां निकालने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि बड़े फ्रॉड को अंजाम दिया जा सके। और पढें: Starlink सैटेलाइट इंटरनेट भारत में कब होगा शुरू? ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताए देरी के कारण
ट्राई ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि हमें पता लगा है कि कुछ कंपनियां/एजेंसियां/इंडिविजुअल्स लोगों को फर्जी कॉल करके TRAI के नाम पर धमकी दे रहे हैं। ये लोगों को मोबाइल नंबर बंद होने और ब्लॉक करने की धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका नंबर टेलीमार्केटिंग मैसेज के लिए इस्तेमाल किया गया है। साइबर अपराधी इस तरह से लोगों को धमका कर उनका आधार डिटेल ले रहे हैं, जिनका इस्तेमाल उन्होंने SIM कार्ड के लिए किया है। इस तरह से उनके आधार कार्ड का दुरुपयोग करके साइबर अपराध को अंजाम दिया जा सकता है। और पढें: Starlink लॉन्च फिर टला, सरकार ने स्पेक्ट्रम प्राइसिंग पर उठाए सवाल
Press Release No. 123/2023 regarding Beware of fraud in the name of TRAIhttps://t.co/g17oT9Wm55
और पढें: TRAI ने सस्ते इंटरनेट के लिए पब्लिक Wi-Fi टैरिफ पर लगाया ब्रेक, अब सस्ते में मिलेगा डेटा
— TRAI (@TRAI) November 15, 2023
यही नहीं, ये अपराधी यूजर्स को धमका कर Skype वीडियो कॉल पर आने के लिए कह रहे हैं। ट्राई ने साफ किया है कि नियामक इस तरह किसी इंडिविजुअल यूजर को नंबर ब्लॉक करने और नंबर बंद करने के लिए कभी कॉल नहीं करता है। इसके अलावा नियामक ने यह भी साफ किया है कि उन्होंने न ही ऐसी किसी एजेंसी को हायर किया है, जो ग्राहकों का नंबर बंद करे। इस तरह के फर्जी कॉल्स करने वालों पर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
TRAI ने अपने स्टेटमेंट में कहा है कि अगर किसी यूजर को इस तरह के कॉल्स आते हैं, तो वे टेलीकॉम ऑपरेटर्स से कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। इसके अलावा वो नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल cybercrime.gov.in या साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं।