
Thomson कंपनी ने अपने स्मार्ट टीवी पोर्टफोलियो में विस्तार करते हुए QLED, OATH PRO MAX और FA सीरीज के तहत तीन नए टीवी लॉन्च किए हैं। इसमें 43 इंच का QLED टीवी, 43 इंच का FA सीरीज टीवी और 55 इंच 4K Google Tv शामिल हैं। इन नए स्मार्ट टीवी की कीमत 17,499 रुपये से शुरू होती है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो FA सीरीज के टीवी में Realtek प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, यह टीवी Android 11 पर काम करता है, जिसमें बेजल-लेस डिजाइन मिलता है। इस टीवी में 30W स्पीकर मिलते हैं। वहीं, 55 इंच 4K गूगल टीवीमें 40W स्पीकर्स दिए गए हैं। 43 इंच QLED टीवी में भी 40W स्पीकर्स मिलते हैं। आइए जानते हैं इन नए स्मार्ट टीवी की कीमत और स्पेसिफिकेशन।
कंपनी ने Thomson Q43H1110 की कीमत 26,999 रुपये तय की है। वहीं, Thomson 55OPMAXGT9030 मॉडल की कीमत 32,999 रुपये है। इस लाइनअप का सबसे सस्ता टीवी Thomson 43RT1055 है, जिसे कंपनी ने 17,499 रुपये की कीमत में पेश किया है।
थॉमसन के 43 इंच FA टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। यह टीवी Realtek प्रोसेसर से लैस है। साथ ही यह Android 11 पर काम करता है। ऑडियो के लिए यह टीवी 30W स्पीकर्स के साथ आता है, जिसमें Dolby Digital का सपोर्ट शामिल है। इसके अलावा, टीवी में Netflix, Prime Video, Disney+Hotstar, Apple TV, Voot, Zee5, Sony LIV जैसी ओटीटी ऐप्स को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
थॉमसन के 43 इंच QLED टीवी में बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। इसमें Dolby Vision के साथ HDR 10+ सपोर्ट दिया गया है। जैसे कि हमने बताया यह टीवी 40W स्पीकर्स के साथ आता है, जिसमें Dolby Audio Stereo Box व DTS Trusurround मिलता है। इसके अलावा, इस टीवी में 2GB RAM और 16GB स्टोरेज मिलती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई मौजूद है। इसमें आपको Netflix, Prime Video, Hotstar, Zee5, Apple TV जैसे हजारों ऐप्स सपोर्ट शामिल है।
थॉमसन का 53 इंच 4K Google Tv में भी बेजल-लेस डिजाइन दिया गया है। इस टीवी में Dolby Vision HDR 10+, Dolby Atmos, Dolby Digital Plus, DTS TrueSurround आदि का सपोर्ट शामिल है। ऑडियो के लिए इसमें 30W स्पीकर दिया गया है। इसके अलावा, यह टीवी भी 2GB RAM और 16GB स्टोरेज के साथ आता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language