
Thomson Mini QD LED TV सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज के तहत कंपनी ने दो बड़े स्क्रीन साइज भारत में पेश किए हैं। इसमें 65 इंच और 75 इंच स्क्रीन साइज शामिल है। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने इनमें 1500 Nits ब्राइट स्क्रीन दी है। इसके अलावा, यह MediaTek प्रोसेसर से लैस हैं, जिसके साथ Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। टीवी में आपको 2GB RAM व 16GB स्टोरेज मिलती है। ऑडियो के लिए टीवी में 6 स्पीकर्स मिलते हैं, जिसमें Dolby Atmos and Dolby Digital Plus सपोर्ट मौजूद है। टीवी में 108W साउंड आउटपुट मिलता है। साथ ही इसमें 2 इन-बिल्ट सबवूफर मौजूद हैं। आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत और खूबियां।
कंपनी ने Thomson Mini QD LED TV को 61,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है, जिसमें टीवी का 65 इंच मॉडल मिलता है। साथ ही 75 इंच मॉडल की कीमत 95,999 रुपये है। इस टीवी को आप Flipkart के जरिए खरीद सकेंगे।
For your eyes only… and it’s a visual treat!
The Thomson Mini QD-LED TV is here to blow your mind with QD brilliance!💰 Starting at ₹61,999*
🚀 Go grab yours now, only on Flipkart – #GOATSale is LIVE!#ThomsonMiniQDLED #FlipkartExclusive #SmartTVRevolution #QDLEDTV pic.twitter.com/TEdZUenWfF— Thomson India (@ThomsonTvIndia) July 17, 2025
फीचर्स की बात करें, तो कंपनी ने टीवी में 65 इंच और 75 इंच Mini QD 4K स्क्रीन साइज पेश किए गए हैं। इन टीवी में 1500 Nits तक की ब्राइटनेस मिलती है। साथ ही इनमें 540 Local Dimming zones और 100,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो मिलता है। इनमें Dolby Vision, HDR10, and HLG सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा, टीवी MediaTek प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Mali-G52 जीपीयू दिया गया है। साथ ही इसमें 2GB RAM + 16GB स्टोरेज मिलती है।
ऑडियो के लिए कंपनी ने इन टीवी में 6 स्पीकर्स दिए गए हैं, जिसमें Dolby Atmos और Dolby Digital Plus सपोर्ट मौजूद है। ये स्पीकर्स कुल मिलाकर 108W साउंड आउटपुट प्रोवाइड करते हैं। इसके साथ इसमें 2 बिल्ट-इन सबवूफर भी मिलते हैं। यह गूगल टीवी Netflix, Prime Video और YouTube जैसे ओटीटी ऐप्स के एक्सेस के साथ आता है। इसमें कॉन्टेंट शेयरिंग के लिए बिल्ट-इन क्रोमकास्ट और AirPlay मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language