comscore

Tecno Spark 10 5G, Tecno Spark 10 और Tecno Spark 10C जल्द होंगे लॉन्च, कंपनी ने दी जानकारी

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Tecno Spark 10 सीरीज के तहत जल्द ही Tecno Spark 10 5G, Tecno Spark 10 और Tecno Spark 10C स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है।

Published By: Manisha | Published: Mar 09, 2023, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tecno Spark 10 Pro हो चुका है लॉन्च
  • Tecno Spark 10 Pro में दिया गया है 32MP कैमरा
  • सीरीज के तहत आ रहे हैं तीन नए फोन
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tecno Spark 10 Pro को पिछले ही दिनों कंपनी के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च किया गया है। हालांकि, Tecno Spark 10 सीरीज के तहत कई और स्मार्टफोन मॉडल्स को मार्केट में उतारा जाएगा, इसकी जानकारी पहले ही सामने आ गई थी। वहीं, अब खुद कंपनी ने सीरीज के अन्य स्मार्टफोन मॉडल्स की लॉन्च डिटेल्स ऑफिशियली रिवील कर दी है। इस सीरीज के तहते आने वाले अन्य मॉडल्स के नाम Tecno Spark 10 5G, Tecno Spark 10 और Tecno Spark 10C होंगे। news और पढें: 32MP सेल्फी कैमरा के साथ Tecno Spark 10 Pro भारत में लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look

कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि Tecno Spark 10 सीरीज के तहत जल्द ही Tecno Spark 10 5G, Tecno Spark 10 और Tecno Spark 10C स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया जाने वाला है। कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि यह फोन अफ्रीका, दक्षिण पूर्व एशिया, दक्षिण एशिया, दक्षिण अमेरिका, मीडल ईस्ट और कुछ यूरोपीय देश में दस्तक देंगे। news और पढें: Tecno Spark 10 Pro फोन 32MP सेल्फी कैमरा के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

 


Tecno Spark 10 Pro कंपनी का सेल्फी फोकस स्मार्टफोन है। इस फोन में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। वहीं, सीरीज के बाकी मॉडल्स भी सेल्फी फोकस फोन हो सकते हैं। इन डिवाइस में फ्रंट-फेसिंग सॉफ्ट-लाइट एलईडी फ्लैश मिलेगा। सॉफ्ट लाइट को एडजस्ट करने के लिए तीन लेवल मिलेंगे।

Tecno Spark 10 Pro specifications

फीचर्स की बात करें, तो टेक्नो स्पार्क 10 प्रो फोन में 6.8 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो FHD+ रेजलूशन को सपोर्ट करता है। इसके डिस्प्ले का रेजलूशन 2460 x 1080 पिक्सल है और यह 20.5:9 आसपेक्ट रेश्यो को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और DCI-P3 कलर गैमट का सपोर्ट मिलता है। Tecno का यह स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड HiOS 12.6 ऑपरेटिंग सिस्टम को सपोर्ट करता है।

इसके अलावा, फोन में MediaTek Helio G88 चिपसेट मिलता है। फोन 8GB RAM और 256GB तक स्टोरेज को सपोर्ट करता है। फोन की RAM को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड कर सकते हैं। साथ ही, इसकी स्टोरेज को भी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का प्राइमरी और एक AI कैमरा मिलता है। साथ ही, इसमें एक क्वाड LED फ्लैश भी मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का कैमरा मिलता है।

Tecno Spark 10 Pro में 5000mAh की बैटरी मिलती है और इसके साथ 18W USB Type C फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। सिक्योरिटी के लिए इस फोन में पावर बटन के साथ फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटिग्रेट किया गया है। यह फोन डुअल VoLTE, Wi-Fi, Bluetooth, NFC, 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स के साथ आता है।