
IMC (India Mobile Congress) 2023 में रिलायंस जियो ने Jio SpaceFiber सर्विस लॉन्च की है। यह भारत की पहली सैटेलाइट बेस्ड GigaFiber सर्विस है। इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 के पहले दिन कंपनी के CEO आकाश अंबानी ने रिलायंस जियो स्पेस फाइबर सर्विस पेश किया है। इस मौके पर पीएम मोदी भी जियो के पैवेलियन में मौजूद थे। जियो की यह सैटेलाइट बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस बिना किसी तार के घरों में सुपरफास्ट इंटरनेट सेवा मुहैया कराएगी। इससे पहले जियो ने हाल में हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज के AGM में Jio AirFiber को लॉन्च किया था, जिसमें 2Gbps तक की इंटरनेट स्पीड बिना वायर के मिल रही है। इसे अब तक देश के 8 शहरों में शुरू किया जा चुका है।
रिलायंस जियो पहले ही भारत में फिक्सड लाइन और वायरलेस के जरिए हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस Jio Fiber और Jio AirFiber मुहैया करा रहा है। Jio की यह नई सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा प्रदान करेगा, जहां वायर पहुंचाना और टावर लगाना मुश्किल है। कंपनी का कहना है कि इसके जरिए देश के 450 मिलियन यानी करीब 45 करोड़ यूजर्स को फायदा पहुंचेगा। सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस का फायदा DTH की तरह लिया जा सकेगा। इसमें यूजर्स को अपने घर में एक रिसीवर लगाना होगा, जो सैटेलाइट से आने वाली रेडियो वेब को कैप्चर कर सके।
रिलायंस Jio ने इसके लिए SES के साथ साझेदारी की है। यह कंपनी ग्लोबली MEO (मीडियम अर्थ ऑर्बिट) सैटेलाइट टेक्नोलॉजी के लिए जानी जाती है। SES ने हाल ही में 03b और 03b mPOWER सैटेलाइट्स लॉन्च किए हैं। सैटेलाइट के जरिए इंटरनेट सेवा वायर और वायरलेस के मुकाबले सस्ती हो सकती है।
Jio SpaceFiber सर्विस को देश के रिमोट क्षेत्रों जैसे कि गुजरात के गिर, छत्तीसगढ़ के कोरबा, ओड़िसा के नबरंगपुर और असम के ONGC-जोरहाट में फिलहाल उपलब्ध कराया गया है। कंपनी के CEO आकाश अंबाने ने कहा कि जियो की सैटेलाइट बेस्ड इंटरनेट सर्विस को जल्द ही देश के अन्य क्षेत्रों में भी रोल आउट किया जाएगा। Jio SpaceFiber के जरिए यूजर्स को दूरस्थ क्षेत्रों में भी गीगाबिट की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा, जिसका फायदा सरकार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों को मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language