Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max लैपटॉप AI फीचर्स के साथ लॉन्च, कीमत 20 हजार से कम

Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये लैपटॉप MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, जिसमें कई AI टूल्स मिलेंगे। यहां जानें लैपटॉप की कीमत और खूबियां।

Published By: Manisha | Published: Sep 18, 2025, 03:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Primebook 2 Pro और Primebook 2 Max लैपटॉप भारत में लॉन्च हो गए हैं। ये कंपनी के लेटेस्ट बजट लैपटॉप हैं, जिन्हें 20 हजार से कम की कीमत में लॉन्च किए गए हैं। फीचर्स की बात करे, तो प्राइमबुक 2 प्रो में कंपनी ने 14.1 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, प्रो मैक्स में 15.6 इंच डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, ये दोनों ही लैपटॉप MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस हैं। सिंगल चार्ज पर प्रो लैपटॉप 14 घंटे तक की बैटरी प्रोवाइड करता है। वहीं, प्रो मैक्स में 12 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

Primebook 2 Pro and Primebook 2 Max Price and availability

कीमत की बात करें, तो Primebook 2 Pro के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की बात करें, तो कंपनी ने लैपटॉप को 17,990 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। वहीं, Primebook 2 Max के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 19,990 रुपये है। दोनों ही लैपटॉप की सेल कंपनी की साइट, Amazon और Flipkart पर शुरू होगी। लॉन्च ऑफर की बात करें, तो इन लैपटॉप पर 500 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा।

Primebook 2 Pro and Max: Display and performance

फीचर्स की बात करें, तो Primebook 2 Pro में 14.1 इंच का Full HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर Primebook 2 Max में 15.6 इंच Full HD IPS डिस्प्ले मिलता है। दोनों ही लैपटॉप MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 8GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज में प्रो मॉडल में 128GB व Max मॉडल में 256GB स्टोरेज मिलती है।

कंपनी ने इस लैपटॉप में AI companion मिलता है, जिसमें Google Gemini असिस्टेंट दिया गया है। साथ ही इसमें Prime App स्टोर मिलता है, जिसके जरिए प एंड्रॉइड ऐप्स को एक्सेस कर सकेंगे। इसमें बिल्ट-इन GPS सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Dual USB-A, USB-C, MicroSD slot (up to 1TB), 3.5mm jack, Kensington Lock, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि शामिल है।