Youtube ने बदला अपना एक और नियम, अब वीडियो की शुरुआत में अपशब्द बोलने पर भी मिल सकेगा पूरा एड रेवेन्यू
अब Youtube क्रिएटर्स को एक बड़ी राहत मिली है, अगर आपके वीडियो की शुरुआत में गलती से कोई गाली निकल जाए, तो अब भी आपको पूरा एड रेवेन्यू मिल सकता है। यूट्यूब ने अपने पुराने सख्त नियम में बदलाव किया है, जिससे खासकर गेमिंग क्रिएटर्स को फायदा होगा।