
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 08, 2025, 01:16 PM (IST)
UPI Payments
NPCI और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मुंबई में हुए ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में भारत के डिजिटल पेमेंट सिस्टम को और बेहतर बनाने के लिए कुछ नई चीजें पेश की हैं। इनमें सबसे खास है UPI ट्रांजैक्शन के लिए बायोमेट्रिक (जैसे फिंगरप्रिंट) और स्मार्ट ग्लास से पहचान करने की सुविधा। इसका मकसद डिजिटल पेमेंट को तेज, सुरक्षित और आसान बनाना है। इस इवेंट में Navi UPI ने देश में पहली बार बड़े पैमाने पर बायोमेट्रिक पेमेंट शुरू किया और यूजर्स के लिए आसान ऑनबोर्डिंग का तरीका भी पेश किया। और पढें: UPI Pin भूल गए तो भी नो-टेंशन, अब फेस व फिंगरप्रिंट से कर सकेंगे पेमेंट
NPCI ने मंगलवार को एक नई सुविधा शुरू की है, जिसे ऑन-डिवाइस बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन कहा जाता है। अब यूजर्स अपने स्मार्टफोन की फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक का इस्तेमाल करके UPI ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, बिना PIN डाले। यह सुविधा ऑप्शनल है और हर ट्रांजैक्शन बैंक द्वारा सुरक्षित तरीके से चेक किया जाएगा। इस नए सिस्टम से खासकर बुज़ुर्ग और डिजिटल पेमेंट में नए यूजर्स आसानी से पेमेंट कर पाएंगे, क्योंकि कई बार PIN डालना उनके लिए मुश्किल होता है। और पढें: कैसे बनाएं अपनी पसंद की UPI ID? यूजर्स को होगा फायदा ही फायदा
UIDAI Face Authentication for UPI PIN set is here! 👀✨
और पढें: RBI की तैयारी! लोन या EMI न चुकाने पर आपका स्मार्टफोन होगा लॉक, ला सकता है नया नियम
A secure, cardless, and instant way for millions of users to join the UPI ecosystem with ease.
Taking digital payments forward- simple, safe, and universal. 💳🚀#UPI #DigitalPayments #NPCIAlwaysForward #GFF2025 https://t.co/HKzkKjR7V9
— UPI (@UPI_NPCI) October 7, 2025
अब UPI Lite वियरेबल स्मार्ट ग्लास के जरिए भी पेमेंट करने की सुविधा देता है। इसका मतलब है कि यूजर्स छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन जैसे रिटेल शॉप, खाने-पीने या यात्रा के लिए QR कोड स्कैन करके और वॉइस कमांड से पैसे भेज सकते हैं, बिना मोबाइल या PIN डाले। इसके अलावा Aadhaar फेस ऑथेंटिकेशन का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे यूजर्स अपने UPI PIN को सेट या बदल सकते हैं। यह सुविधा खासकर उन लोगों के लिए मददगार है जिनके पास डेबिट कार्ड आसानी से नहीं है।
Now live on UPI: Biometric Authentication 🔐✨
Faster, simpler, and more secure with device-based fingerprint and face verification — making transactions truly effortless.#UPI #UPIChalega #GFF2025 https://t.co/fnZO0yk42M
— UPI (@UPI_NPCI) October 7, 2025
NPCI ने बताया कि बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन शुरू में सिर्फ 5000 रुपये तक के ट्रांजैक्शन के लिए काम करेगा। बैंक और UPI ऐप्स को यह सुनिश्चित करना होगा कि डिवाइस सही तरह से काम करे, सुरक्षा ठीक हो और UIDAI व NPCI के नियमों का पालन हो। अगर कोई यूजर 90 दिन तक एक्टिव नहीं रहता या UPI PIN बदलता है, तो बायोमेट्रिक सुविधा अपने आप बंद हो जाएगी। इसके अलावा अब UPI कैश पॉइंट्स पर माइक्रो ATM से पैसे निकालने का नया तरीका भी आया है। साथ ही जॉइंट और मल्टी-सिग्नेचर अकाउंट वाले लोग भी अब UPI से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। Navi UPI ने मंगलवार को बताया कि वह देश में बड़े पैमाने पर बायोमेट्रिक पेमेंट देने वाला पहला प्लेटफॉर्म बन गया है।