
भारत की Unified Payments Interface (UPI) सर्विस पहले ही ग्लोबली लॉन्च हो चुकी है। अब धीरे-धीरे करके यूपीआई सर्विस को एक के बाद एक कई देशों में इस्तेमाल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। सिंगापुर के बाद अब NPCI गल्फ देशों में यूपीआई का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है। लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें, तो जल्द ही बहरीन और सऊदी अरब जैसे गल्फ देशों में यूपीआई सर्विस का विस्तार किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो अभी इस संबंध में बातचीत बेहद ही शुरुआती स्तर पर है।
ET Telecom की लेटेस्ट रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि NPCI इन दिनों बहरीन और सऊदी अरब जैसे गल्फ देशों में क्रॉस बॉर्डर यूपीआई पेमेंट सर्विस का विस्तार करने की प्लानिंग कर रही है। इससे पहले इस सर्विस को सिंगापुर में शुरू किया गया था।
फिलहाल इस संबंध में गल्फ देशों से बातचीत अभी शुरुआती स्तर पर है। कहा जा रहा है कि गल्फ देश यूपीआई पेमेंट सर्विस में अपनी दिलचस्पी भी दिखा रहे हैं। अगर सब ठीक रहा तो जल्द ही गल्फ देशों से भारत में और भारत से गल्फ देशों में पेमेंट यूपीआई के माध्यम से की जा सकेगी।
यह सर्विस उन सभी भारतीयों के लिए लाभदायक होगी, तो अपने घरों से दूर रोजगार के लिए गल्फ देशों में रह रहे हैं। वह सभी लोग बेहद ही आसानी से भारत में अपनी फैमिली को पैसे भेज सकेंगे।
आपको बता दें, इस साल फरवरी महीने में भारत और सिंगापुर ने अपने नेशनल पेमेंट सिस्टम को लिंक करके यूपीआई पेमेंट की सर्विस शुरू की थी। इस दौरान भारत की UPI और सिंगापुर के PayNow के साथ एक करार हुआ है, जिसमें भारतीय यूजर्स UPI के जरिए PayNow यूजर को क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट कर सकेंगे। इसके अलावा, पिछले साल अगस्त में UPI सर्विस को UK में लॉन्च किया गया है।
यूके जाने वाले भारतीय यूजर्स QR बेस्ड ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। पिछले साल UAE ने भी भारतीय ट्रेवलर्स को यूपीआई पेमेंट करने की इजाजत दी थी। भारत में सरकार NRIs को भी अपने इंटरनेशनल मोबाइल नंबर के जरिए UPI पेमेंट सर्विस को एक्सेस करने की सुविधा देती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language