Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 04, 2025, 12:12 PM (IST)
Gemini AI was the major focus of the event. Google announced a host of Gemini updates and features, such as Call Notes, Pixel Studio (separate app), and more. Gemini is now smarter as it can understand what's on screen, letting you know what YouTube video you are watching and what it talks about.
MWC 2025: गूगल ने दिग्गज टेक इवेंट मोबाइल वर्व्ड कांग्रेस 2025 में अपने सबसे पॉपुलर AI चैटबॉट गूगल जेमिनी के दो नए फीचर्स को पेश किया है। ये Live Video और Screen Sharing फीचर हैं। इन दोनों के आने से प्लेटफॉर्म एडवांस और सुविधाजनक हो जाएगा, जिससे यूजर्स बेहतर तरीके से चैटबॉट का उपयोग कर पाएंगे।
लाइव वीडियो फीचर के जरिए यूजर्स गूगल जेमिनी (Google Gemini) एआई चैटबॉट से वीडियो के माध्यम से सवाल पूछ सकेंगे। इसके लिए यह फीचर यूजर के फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके AI की मदद से विजुअल जानकारी दिखाएगा। साथ ही, पूछे गए सभी सवालों के जवाब भी देगा।
कंपनी ने वीडियो जारी कर दिखाया कि एक व्यक्ति मिट्टी के बर्तनों के कलेक्शन पर कैमरा घुमाकर अपने अगले फूलदान के लिए रंग चुनने के बारे में सलाह मांगी, तो जेमिनी एआई के जरिए मौजूदा मिट्टी के बर्तनों के रंगों और उपलब्ध रंग के ऑप्शन का विश्लेषण करके सुझाव दिया।
इस फीचर के आने से चैटबॉट इस्तेमाल करने का तरीका पूरी तरह से बदल जाएगा। बता दें कि गूगल जेमिनी के टूल की पहली झलक पिछले साल आयोजित हुए Google I/O इवेंट में दिखाई गई थी।
स्क्रीन शेयरिंग फीचर की बात करें, तो यह सुविधा यूजर्स को रियल-टाइम में गूगल जेमिनी के साथ स्क्रीन शेयर करने की अनुमति देती है। इसके बाद जेमिनी चैटबॉट स्क्रीन पर दिखने वाली चीजों के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब देगा। इसके अलावा, यह फीचर यूजर्स के एक्शन के अनुसार ऐप और पेज के बीच नेविगेट करेगा और विशिष्ट सेटिंग्स-पेज खोजने में भी मदद करेगा।
गूगल जेमिनी के दोनों नए फीचर का सपोर्ट सबसे पहले पेड जेमिनी यूजर्स को इस महीने के अंत से मिलना शुरू हो जाएगा। लाइव वीडियो फीचर जेमिनी में वीडियो आइकन के रूप में दिखाई देगा, जबकि स्क्रीन शेयरिंग फीचर का उपयोग करने के लिए शेयर स्क्रीन विद लाइव का बटन मिलेगा।