
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 28, 2023, 07:54 PM (IST)
Image: Pixabay
टेक इंडस्ट्री में लगातार छंटनी का दौर चल रहा है। एक के बाद एक बड़ी टेक कंपनियां कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है। इस कड़ी में अब Microsoft की कंपनी GitHub का नाम जुड़ गया है। GitHub ने भारत में अपनी पूरी इंजीनियरिंग टीम को नौकरी से निकाल दिया है, जिसमें 140 कर्मचारी शामिल थे। रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का कहना है कि यह उनके लिए काफी मुश्किल फैसला था, लेकिन रीऑर्गनाइजेशन प्लान के तहत उन्हें यह कदम उठाना पड़ा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो GitHub ने सोमवार को ईमेल के जरिए कर्मचारियों को यह जानकारी दी। ईमेल में बताया गया है कि कंपनी को आगे बढ़ने के लिए यह मुश्किल फैसला लेना पड़ रहा है। साथ उन्होंने यह भी साफ किया कि वह आगे आने वाले समय में अभी किसी प्रकार की कोई नई हायरिंग भी नहीं करेंगे।
आपको बता दें, गिटहब एक वेब-आधारित सर्विस है, जो सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट्स के कोड आदि रखने की सुविधा देती है। साल 2018 में इसे Microsoft ने खरीद लिया। गिटहब ने इस साल की शुरुआत फरवरी में ही छंटनी के संकेत दिए थे। वहीं, मार्च में कंपनी ने कुल मिलाकर 140 इंजीनियर्स को नौकरी से बाहर निकाल दिया है। कहा जा रहा है कि कंपनी ने नौकरी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों को 2 महीने की सैलरी दी है।
इससे पहले माइक्रोसॉफ्ट कंपनी 10,000 कर्मचारियों को पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुकी है। उस वक्त कंपनी ने इस फैसले के पीछे की वजह परिस्थितियो और उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताएं बताई थी।
माइक्रोसॉफ्ट ही नहीं टेक इंडस्ट्री में Amazon ने हाल ही में तकरीबन 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की घोषणा की थी। वहीं, Meta ने 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था। इसके अलावा, मेटा ने हाल ही में अन्य 10 हजार कर्मचारियों को बाहर का रास्ता दिखाने का ऐलान किया है। कंपनी के सीईओ ने जुकरबर्ग ने इस पर कहा कि कर्मचारियों की संख्या कम करने के अलावा कम प्राथमिकता वाले प्रोजेक्ट को रद्द करने के साथ-साथ भर्ती दरों को भी कम किया जाएगा। इन सख्त कदम से कंपनी का स्ट्रक्चर दोबारा तैयार होगा और इससे मेटा के शेयर में भी बढ़ोतरी होगी।