Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Jul 13, 2025, 09:10 AM (IST)
Lenovo Yoga Tab Plus भारत में लॉन्च हो गया है। यह कंपनी का दावा है कि यह “Lenovo’s First AI Tablet” है। फीचर्स की बात करें, तो यह टैब Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ Qualcomm Hexagon NPU दिया गया है। साथ ही इस टैब में 12.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। इस टैब में Lenovo Tab Pen Pro stylus सपोर्ट भी दिया गया है। इसके साथ 2-in-1 Keyboard मिलता है, जिसके जरिए आप आसानी से Lenovo AI टूल्स को एक्सेस कर सकेंगे। आइए जानतें हैं टैब की कीमत और खूबियों से जुड़ी डिटेल्स। और पढें: Lenovo Legion 5 लैपटॉप Ryzen 7 260 CPU के साथ भारत में लॉन्च, जानें कीमत
कंपनी ने Lenovo Yoga Tab Plus Tablet + Pen + Keyboard को 44,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। यह दाम टैब के 256GB स्टोरेज का है। वहीं, इसका एक 512GB स्टोरेज वेरिएंट भी आता है, जिसकी कीमत 47,999 रुपये है। इस टैब की सेल Amazon व Lenovo साइट पर उपलब्ध होगी। और पढें: Best Tablets Under 30000: लैपटॉप की कमी पूरी करेंगे ये धाकड़ टैब, दाम 30 हजार से कम
-12.7 इंच का डिस्प्ले और पढें: Amazon Great Indian Festival: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे प्रीमियम लैपटॉप, सस्ते में खरीदने का बेस्ट टाइम
-Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर
-16GB RAM
-256GB व 512GB स्टोरेज
-13MP का रियर कैमरा
फीचर्स की बात करें, तो Lenovo Yoga Tab Plus में 12.7 इंच का डिस्प्ले मिलता है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 3K है और रिफ्रेश रेट 144Hz है। इसके अलावा, Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ आपको Adreno 750 GPU और Qualcomm Hexagon NPU मिलता है। टैब में 16GB RAM मिलती है। वहीं, स्टोरेज में 256GB व 512GB स्टोरेज के ऑप्शन मौजूद हैं।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए टैब में 13MP का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो कि पावर की में स्थित है। ऑडियो के लिए इसमें 6 Harman Kardon स्पीकर्स दिए गए हैं। टैब की बैटरी 10200mAh की है, जिसके साथ 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।