
Lava कंपनी भारतीय मार्केट में जल्द ही नया बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें, तो इस फोन को Lava Blaze Curve 5G नाम के साथ पेश किया जा सकता है। कंपनी ने नए स्मार्टफोन लॉन्च को टीज करना भी शुरू कर दिया है। टीजर पोस्टर के जरिए रिवील कर दिया गया है कि कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में कर्व्ड डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इसके अलावा, एक अन्य टिप्सटर ने फोन की लॉन्च टाइमलाइन और प्रमुख स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी है।
Lava Mobiles ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए नए स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। कंपनी ने अभी फोन को Coming Soon टैग के साथ टीज किया है। फिलहाल लॉन्च डेट रिवील नहीं की गई है। ट्विट में एक टीजर पोस्टर भी शेयर किया गया है। इस पोस्टर में जानकारी मिली है कि यह फोन कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लॉन्च होगा।
Curve will lead the way! 🌀
Coming Soon#LavaMobiles #ProudlyIndian pic.twitter.com/qrKkA5kshp— Lava Mobiles (@LavaMobile) February 20, 2024
[Exclusive] This is your first look at the Lava Blaze Curve.
– Can confirm that the device will launch in the first week of March
– 120Hz curved AMOLED
– 64MP triple rear camera setup (Sony Sensor)
Will share more details ASAP.#Lava #LavaBlazeCurve pic.twitter.com/TKMEIFu6dn— Mukul Sharma (@stufflistings) February 20, 2024
जैसे कि हमने बताया एक अन्य टिप्स्टर ने इस फोन के नाम, लॉन्च लाइमलाइन और फीचर्स की डिटेल्स दी गई है। टिप्सटर Mukul Sharma ने अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि लावा कंपनी जल्द ही भारत में Lava Blaze Curve फोन लाने वाली है। यह फोन मार्च महीने के पहले हफ्ते में लॉन्च किया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है।
फोन में 6.78 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। फोन के प्रोसेसर से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। फोन की बैटकी 5000mAh की हो सकती है, जिसके साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है। लीक रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन को भारत में 15000 से कम की कीमत में पेश कर सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language