04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Aadhaar नंबर से हैक हो सकता है बैंक अकाउंट? यहां जानें इस सवाल का जवाब

Aadhaar Card बेहद जरूरी डॉक्यूमेंट है। इसकी जरूरत बैंक अकाउंट खोलने और EPF से पैसा निकालने जैसे कामों के दौरान वेरिफिकेशन के लिए होती है।

Published By: Swati Jha

Published: Feb 22, 2023, 04:25 PM IST

Aadhaar Card
Aadhaar Card online service

Story Highlights

  • यूजर्स को इंटरनेट कैफे या कियोस्क पर e-Aadhaar डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी जाती है।
  • UIDAI के अनुसार, आधार डेटाबेस से किसी भी बायोमेट्रिक डेटा का कभी समझौता नहीं किया गया है।
  • Aadhaar को केवल मास्क्ड फॉर्मेट में ही शेयर करना चाहिए।

Aadhaar Card में लोगों की सभी जरूरी और पर्सनल डिटेल शामिल होती हैं। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर आपका आधार कार्ड किसी के हाथ लग जाए तो क्या आपको परेशान होने की जरूरत है? क्या आधार कार्ड के जरिए कोई आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच सकता है? आइए जानते हैं इस बारे में…

आज के डिजिटल दौर में, आपको पब्लिक प्लेटफॉर्म पर अपनी पर्सनल जानकारी का खुलासा करने से पहले कम से कम दो बार सोचने की जरूरत है। यूनिक आईडेंटिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) के मुताबिक, लोगों को अपने आधार कार्ड का पब्लिकली इस्तेमाल करते समय साइबर हाईजीन का खास ध्यान रखना चाहिए। लोगों को पब्लिक कंप्यूटर पर अपनी आधार डिटेल शेयर करने या एक्सेस करने से बचना चाहिए। ऐसा करने से उन्हें आइडेंटिटी चोरी या Cybercrime का खतरा हो सकता है।

Aadhaar नंबर से बैंक अकाउंट को हैक किया जा सकता है?

कोई भी सिर्फ आपका अकाउंट नंबर जानकर आपके बैंक अकाउंट तक नहीं पहुंच सकता है। कोई भी केवल आधार नंबर जानने से पैसे नहीं निकाल सकता है न ही आपके आधार से जुड़े बैंक अकाउंट तक पहुंच सकता है। बैंक अकाउंट से पैसे निकालने के लिए आपके सिग्नेचर, डेबिट कार्ड, पिन, OTP आदि की जरूरत होती है। इसी तरह, आपके Aadhaar से जुड़े अकाउंट तक पहुंचने के लिए, आपके फिंगरप्रिंट और OTP की जरूरत होती है।

UIDAI की सेफ्टी

Aadhaar को अधिक सेफ और बेहतर बनाने के लिए UIDAI लगातार सेफ्टी फीचर्स और सिक्योरिटी सिस्टम की जांच और इन्हें अपडेट करता है। UIDAI के अनुसार, आधार डेटाबेस से किसी भी बायोमेट्रिक डेटा से कभी समझौता नहीं किया गया है। यूजर की इंटरनेट सेफ्टी के बावजूद बैंक आधार से जुड़े बैंक अकाउंट की सेफ बैंकिंग के लिए सर्टिफिकेट पिनिंग जैसे सेफ्टी प्रोटोकॉल लागू करते हैं।

TRENDING NOW

Aadhaar को सिर्फ मास्क्ड फॉर्मेट में ही शेयर करें

अगर कोई आपके आधार नंबर का इस्तेमाल करके आपके Aadhaar से जुड़े बैंक अकाउंट तक पहुंचने की कोशिश करता है, तो उन्हें बैंकों के यूजर ऑथेंटिकेशन प्रोटोकॉल से गुजरना पड़ता है। हालांकि, यूजर्स को पब्लिक कंप्यूटर जैसे इंटरनेट कैफे या कियोस्क पर e-Aadhaar डाउनलोड करने से बचने की सलाह दी जाती है। अगर ऐसा किया भी जाता है, तो डाउनलोड की गई फाइल्स को डिलीट कर देना चाहिए। साथ ही, Aadhaar को केवल मास्क्ड फॉर्मेट में ही शेयर करना चाहिए।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language