23 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

भारत बनेगा इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर हब, सरकार इस हफ्ते शुरू करेगी पायलट प्रोजेक्ट

भारत सरकार देश को इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर हब बनाना चाहती है। इसके लिए सरकार इस हफ्ते पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। इसके तहत इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के नियमों में राहत दी जा सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: May 30, 2023, 07:26 PM IST

main pic (31)

Story Highlights

  • भारत सरकार देश को इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर हब बनाना चाहती है।
  • इस हफ्ते सरकार पायलट प्रोजेक्ट शुरू कर सकती है।
  • इससे देश में रोजगार बढ़ेगा।

केंद्र सरकार देश को इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयर हब बनाने की दिशा में इस हफ्ते पायलेट प्रोजक्ट शुरू करने वाली है। इस प्रोजेक्ट के तहत इंपोर्ट और एक्सपोर्ट के नियमों में राहत दी जाएगी, जिससे भारत की ओर फ्लेक्स जैसी दिग्गज टेक कंपनियां आकर्षित हो सकती हैं। इसके अलावा, सरकार के इस कदम से देश ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करेगा और इससे रोजगार भी बढ़ेगा।

राउटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने ही देश में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दिया है। यही वजह है कि अब एप्पल (Apple) और शाओमी (Xiaomi) जैसी कंपनियां इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के प्रोडक्शन के लिए भारत का रुख कर रही हैं।

हालांकि, देश में अभी रिपेयर आउटसोर्सिंग इंडस्ट्री की कमी है, जिसका अनुमान 100 बिलियन डॉलर लगाया गया है और वर्तमान में चीन व मलेशिया इस बाजार को डॉमिनेट कर रहे हैं।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि MAIT के डायरेक्टर जेनरल Ali Akhtar Jafri का कहना है कि सरकार अप्रूवल प्रोसेस के लिए सहमत है। इससे फायदा यह होगा कि हम समय पर डिवाइस को रिपेयर करने के लिए इंपोर्ट करेंगे और जल्दी डिवाइसेज को दोबारा वापस भेज देंगे। इससे देश को बहुत फायदा होगा।

लेनोवो और Cisco पायलेट प्रोजेक्ट में होंगी शामिल

सरकार के पायलट प्रोजेक्ट में लेनोवो और Cisco की भागीदारी देखने को मिल सकती है। सरकार इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट को मूल से अलग देशों को फिर से इंपोर्ट करने की अनुमति दे सकती है। इसके साथ ही फॉरन ट्रेड नियमों में भी बदलाव किया जा सकता है।

आपको बता दें कि भारत सरकार ने अभी तक इस पायलट प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों सरकार इलेक्ट्रॉनिक रिपेयर को लेकर अहम डिटेल साझा करेगी।

हाल ही में संचार साथी पोर्टल किया लॉन्च

भारत सरकार ने हाल ही में लोगों के लिए Sanchar Saathi पोर्टल को लॉन्च किया था। इस नए पोर्टल के माध्यम से लोग अपने चोरी या फिर गुम हुए स्मार्टफोन को ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही, लोगों को प्लेटफॉर्म पर मोबाइल ट्रैक करने की सुविधा मिलती है।

TRENDING NOW

यही नहीं लोग इस सरकारी वेबसाइट से मोबाइल कनेक्शन से जुड़ी जानकारी भी ले सकते हैं। सरकार ने लॉन्च के दौरान कहा कि इसे खासतौर पर लोगों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है और यह उनके बहुत काम आएगा।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language