
भारत सरकार पिछले कई महीनों से DIA यानी डिजिटल इंडिया एक्ट को लाने की तैयारी कर रही है। कुछ समय पहले इस एक्ट से जुड़ी आउटलाइन पेश की गई थी। अब सरकार जुलाई के अंत या फिर अगस्त की शुरुआत में इस एक्ट के पहले ड्राफ्ट को रिलीज करने की प्लानिंग कर रही है। यह जानकारी इकोनॉमिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट से मिली है।
रिपोर्ट के अनुसार, केंद्र सरकार के वरिष्ठ अधिकारी ने बिना नाम उजागर किए कहा कि हम मई के पहले सप्ताह में डिजिटल इंडिया एक्ट के पहले ड्राफ्ट को तैयार करेंगे। इसके लिए हम वकील, पब्लिक पॉलिसी कंसल्टेंट और अन्य टेक विशेषज्ञों का सुझाव लेंगे। उन्होंने आगे कहा कि हमने स्टेकहोल्डर्स को भी उनके सुझाव रिटन में देने के लिए 45 दिन का समय दिया है।
रिपोर्ट में आगे बताया गया कि इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय स्टेकहोल्डर द्वारा सबमिट किए गए सुझावों को पढ़ेगा। इसके बाद मंत्रालय पब्लिक कंसल्टेशन के लिए ड्राफ्ट जारी करने से पहले सरकारी व निजी कानूनी विशेषज्ञों की राय भी ले सकता है।
इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि 3 मई से डीआईए के पहले ड्राफ्ट के लिए पब्लिक कंसल्टेशन शुरू होगा। इसको देश के अलग-अलग शहरों में भी शुरू किया जाएगा। आपको बता दें कि डिजिटल इंडिया एक्ट 23 साल पुराने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट को रिप्लेस करने वाला है।
इसके आने से साइबर अपराध पर नजर रखी जा सकेगी और इसमें सख्त सजा का भी प्रवधान होगा। इतना ही नहीं इसके आने से यूजर्स का डेटा भी पूरी तरह सुरक्षित रहेगा और लीक होने की संभावना भी बहुत कम हो जाएगी।
याद दिला दें कि भारत सरकार ने इस साल की शुरुआत में 138 बेटिंग और 94 डिजिटल लोन देने वाले मोबाइल एप्लिकेशन पर प्रतिबंध लगाया था। इन सभी ऐप पर चीन से जुड़े होने का आरोप लगा था। सरकार ने यह सख्त कदम यूजर की शिकायतों को ध्यान में रखकर उठाया था।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language