
Written By Avanish Upadhyay
Published By: Avanish Upadhyay | Published: Jan 20, 2023, 08:55 PM (IST)
IIT Madras के शोधकर्ता Andorid और IOS की तर्ज पर एक नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इस लेटेस्ट OS का नाम BharOS होगा। दरअसल, आईआईटी मद्रास से शोधकर्ता JandK Operations Private Limited के साथ मिलकर एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मोबाइल ओएस को आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इस ‘BharOS’ से भारत के 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फायदा होगा।
इस ऑपरेटिंग सिस्टम को मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। डेवलपर्स का दावा है कि इस OS को खासतौर से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और पावरफुल सिक्योरिटी फीचर के लिए तैयार किया जा रहा है। मौजूदा समय में स्मार्टफोन यूजर्स की निर्भरता Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर है। आइए इस ऑपरेटिंग सिस्टम के 5 खास फीचर्स को जानते हैं।