04 Sep, 2025 | Thursday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

IIT Madras तैयार कर रहा मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम BharOS, जानें 5 खूबियां

IIT Madras के शोधकर्ता मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम डेवलप कर रहे हैं, जिसका नाम BharOS होगा। इस ओएस में यूजर्स को बेहतर इंटरफेस और बेहतर सुरक्षा मिलेगी।

Published By: Avanish Upadhyay

Published: Jan 20, 2023, 08:55 PM IST

IndOS

Story Highlights

  • 'BharOS’ से भारत के 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फायदा होगा।
  • यूजर्स को गैर जरूरी ऐप्स प्री इंस्टॉल नहीं मिलेंगे, जबकि एंड्रॉयड में इंस्टॉल होते हैं।
  • 'BharOS’ में भी यूजर्स को ऐप्स इंस्टॉल करने का प्लेटफॉर्म मिलेगा।

IIT Madras के शोधकर्ता Andorid और IOS की तर्ज पर एक नया मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार कर रहे हैं। इस लेटेस्ट OS का नाम BharOS होगा। दरअसल, आईआईटी मद्रास से शोधकर्ता JandK Operations Private Limited के साथ मिलकर एक मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं। इस मोबाइल ओएस को आत्मनिर्भर भारत के विजन को पूरा करने के लिए किया जा रहा है। शोधकर्ताओं को उम्मीद है कि इस ‘BharOS’ से भारत के 100 करोड़ मोबाइल यूजर्स को फायदा होगा।

TRENDING NOW

इस ऑपरेटिंग सिस्टम को मोबाइल के अंदर इंस्टॉल कर दिया जाएगा। डेवलपर्स का दावा है कि इस OS को खासतौर से बेहतर यूजर एक्सपीरियंस और पावरफुल सिक्योरिटी फीचर के लिए तैयार किया जा रहा है। मौजूदा समय में स्मार्टफोन यूजर्स की निर्भरता Android और IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर है। आइए इस ऑपरेटिंग सिस्टम के 5 खास फीचर्स को जानते हैं।

BharOS की 5 बड़ी खूबियां

  1. यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम की खूबियों की बात करें तो यह No Default Apps के साथ आएगा। इसका मतलब है कि यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज मिलेगी। मौजूदा समय में यूजर्स को कई डिफॉल्ट ऐप्स मिलते हैं, जो बहुत ज्यादा स्टोरेज की खपत करते हैं।
  2. Android स्मार्टफोन की तरह ही इस ऑपरेटिंग सिस्टम में भी Native Over The Air (NOTA) का अपडेट मिलेगा। यह मोबाइल में ऑटोमैटिक डाउनलोड हो जाएगा, तो इसके लिए यूजर्स को कुछ भी मैनुअली करने की जरूरत नहीं होगी।
  3. इस ओएस में यूजर्स को Specific Private App Store Services (PASS) मिलेगा, जहां से ट्रस्टेड ऐप्स को इंस्टॉल किया जा सकेगा। इन ऐप्स को सिक्योरिटी के एक पैमाने को फॉलो करना होगा।
  4. BharOS मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम को तैयार करने का उद्देश्य यूजर्स को खुद का ओएस चुनने की आजादी देना है। उससे गैर जरूरी ऐप्स का भी सामना नहीं करना पड़ेगा।
  5. अभी यह मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम उन संस्थाओं को दिया गया है, जिनका फोकस स्ट्रांग प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर है, ताकि उनके फोन से कोई संवेदनशील जानकारी लीक न हो जाए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Avanish Upadhyay

Select Language