
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Sep 29, 2023, 01:06 PM (IST)
Google ने एक बार फिर Apple iPhone का मजाक उड़ाया है। गूगल अपनी मच-अवेटेड Google Pixel 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च करने वाली है। नई सीरीज लॉन्च से पहले गूगल अपने Youtube चैनल पर एक ‘Best Phones Forever’ सीरीज चला रही है। इन वीडियो की सीरीज में गूगल लगातार अपने स्मार्टफोन को बेस्ट बताकर अन्य स्मार्टफोन का मजाक उड़ा रहा है। iPhone 15 सीरीज के लॉन्च के बाद गूगल ने एक वीडियो रिलीज करके आईफोन का मजाक उड़ाया था। वहीं, अब जहां गूगल पिक्सल 8 सीरीज की लॉन्चिंग नजदीक आ रही है। इसी बीच कंपनी अपनी नई गूगल पिक्सल 8 सीरीज को प्रमोट करते हुए एक बार फिर से आईफोन को आड़े हाथों ले लिया है। और पढें: Google One का दिवाली गिफ्ट, मात्र 11 रुपये में पाएं 2TB तक की क्लाउड स्टोरेज फ्री, जानें ऑफर
Google ने यूट्यूब पर ‘Best Phones Forever’ सीरीज के तहत एक नया वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कंपनी एक बार फिर Apple iPhone की टांग खिंचती दिख रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो पॉपुलर फोन आईफोन और गूगल पिक्सल एक घने जंगल में हैं। जंगल में गूगल पिक्सल आईफोन को एक डरावनी कहानी सुनाते दिख रहा है। और पढें: Apple Vision Pro हुआ अपग्रेड, M5 चिप के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, इतनी है कीमत
Pixel’s upcoming launch makes iPhone® nervous, but that’s not the only thing lurking around the corner. #BestPhonesForever
और पढें: Apple ने M5 Chip के साथ लॉन्च किया 14-inch MacBook Pro, जानें कीमत और फीचर्स
Get ready for scary cool surprises at #MadeByGoogle on October 4th at 10am ET and sign up for updates at the Google Store: https://t.co/QzbH452rst pic.twitter.com/mfuE8zwrun
— Made by Google (@madebygoogle) September 28, 2023
इस वीडियो के जरिए दिखाया गया है कि गूगल पिक्सल सीरीज लॉन्च से आईफोन कितना डरा हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि आईफोन गूगल पिक्सल से कहता है, “मैं भविष्य को लेकर डरा हुआ हूं। तुम जल्द ही एक बड़ा लॉन्च प्लान कर रहे हो, जिससे सबकी निगाहें तुम पर होगी।”
वीडियो में दिखाया गया है कि गूगल पिक्सल में मिलने वाले नए AI फीचर और शानदार डिजाइन ने आईफोन के पसीने छुड़ा दिए हैं। आईफोन कहता दिख रहा है कि सभी लोग हम दोनों की तुलना करेंगे.. किसमें बेस्ट कैमरा मिलता है? किसमें बेस्ट एआई है?
इसी बीच गूगल पिक्सल आईफोन से कहता है कि तुम्हारा लॉन्च भी तो अभी हुआ है, जिसमें कई प्रमुख अपग्रेड्स दिए गए हैं। यह सुनते ही आईफोन कहता है “मुझे सिर्फ नया म्यूट बटन, डायनमिक आईलैंड और चार्जिंग पोर्ट ही मिला है… क्या पता पिक्सल लॉन्च इससे भी ज्यादा “in-in-innovative” हो”। आईफोन की परेशानी देखकर पिक्सल कहता है, “कोई भी लॉन्च हमारी दोस्ती से बड़ा नहीं है।”
इस वीडियो के जरिए गूगल पिक्सल ने न केवल आईफोन की टेंशन को दिखाया है बल्कि Google Pixel 8 सीरीज लॉन्च को लेकर फैन्स के बीच उत्सुकता बढ़ा दी है। वीडियो से पता चलता है कि अपकमिंग गूगल पिक्सल 8 सीरीज कई इनोवेटिव फीचर्स से लैस हो सकती है। आपको बता दें, गूगल पिक्सल 8 सीरीज 4 अक्टूबर को लॉन्च होने वाली ह। इस सीरीज में Google Pixel 8 और Google Pixel 8 Pro स्मार्टफोन शामिल होगा। साथ ही कंपनी Pixel Watch 8 को भी लॉन्च कर सकती है।