comscore

GitHub पर कोडिंग का बोझ हुआ हल्का, Google ने लॉन्च किया Jules

अब कोडिंग होगी और भी आसान, Google ने अपना नया AI टूल Jules लॉन्च कर दिया है, जो आपके GitHub प्रोजेक्ट पर खुद काम करता है। बग फिक्सिंग, कोडिंग, टेस्टिंग से लेकर नई फीचर जोड़ने तक, सब कुछ Jules खुद करता है। आइए जानते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 07, 2025, 06:09 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google ने अपने नए AI टूल Jules को अब सभी के लिए लॉन्च कर दिया है। पहले यह बीटा (टेस्टिंग) में था, अब कोई भी इसे इस्तेमाल कर सकता है। Jules एक डिजिटल असिस्टेंट है जो आपके GitHub प्रोजेक्ट से जुड़कर अपने आप कोडिंग के काम करता है। आजकल डेवलपमेंट की दुनिया में AI का इस्तेमाल तेजी से बढ़ रहा है, जैसे ChatGPT और GitHub Copilot पहले से डेवलपर्स के बीच फेमस हैं। लेकिन Jules उनसे अलग है, क्योंकि यह सिर्फ सुझाव (सजेशन) नहीं देता, बल्कि खुद कोड लिखता है, बग ठीक करता है, नए फीचर्स जोड़ता है, टेस्टिंग करता है और ऑटोमेटेड काम भी संभालता है।

क्लाउड पर करेगा बग फिक्सिंग का काम

Jules, Google के Gemini 2.5 Pro AI पर बना है। यह Google Cloud की वर्चुअल मशीनों का इस्तेमाल करता है और GitHub पर रखे प्रोजेक्ट्स को कॉपी करके (क्लोन करके) काम करता है। डेवलपर को बस काम बताना होता है, फिर Jules खुद उस काम को ऑनलाइन (क्लाउड में) अपने आप करता है। इसमें डेवलपर को हर वक्त देखना या मॉनिटर करना नहीं पड़ता। Jules बड़े और कई फाइलों वाले प्रोजेक्ट को भी अच्छी तरह समझता है और कोड का पूरा लॉजिक (तरीका) ध्यान में रखकर काम करता है। खास बात ये है कि Jules जो भी कोड में बदलाव करता है, उसे ऑडियो (आवाज) में भी समझा सकता है। इससे टीम मीटिंग या स्टैंडअप में दूसरों को समझाना बहुत आसान हो जाता है।

GitHub के साथ आसानी से होता है इंटीग्रेट

Jules को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह डेवलपमेंट टीमों के लिए Seamless एक्सपीरियंस दे सके। यह GitHub Pull Requests और ब्रांचिंग को नेचुरल तरीके से हैंडल करता है, जिससे इसे किसी भी टीम में आसानी से जोड़ा जा सकता है। Google का कहना है कि Jules न सिर्फ कोडिंग टूल है, बल्कि एक तरह का को-डेवलपर है। जहां जहां GitHub Copilot केवल सुझाव देता है, वहीं Jules पूरा काम करके Pull Request के रूप में रिजल्ट देता है, साथ ही उसका लॉजिक भी समझाता है।

फ्री प्लान में रोजाना मिलते हैं 15 टास्क

Jules का एक फ्री प्लान भी है जिसमें यूजर्स रोजाना 15 टास्क तक कर सकते हैं। Google ने बताया कि जब Jules बीटा टेस्टिंग में था, तब इसने 1.4 लाख से ज्यादा कोड की गलतियां सुधारीं और 23 लाख से ज्यादा बार इसे लोगों ने इस्तेमाल किया। सबसे ज्यादा लोग भारत, अमेरिका और वियतनाम से थे। Jules खासतौर पर उन डेवलपर्स के लिए बना है जो वेबसाइट, ऐप, AI मॉडल या पूरे सिस्टम पर काम करते हैं। इससे वो रोज-रोज के रिपीट होने वाले कामों में समय बचा सकते हैं। Google ने ये भी कहा है कि Jules सिर्फ पब्लिक GitHub डेटा से सीखता है, प्राइवेट डेटा को वह नहीं देखता और वह पूरी तरह से सुरक्षित रहता है।