comscore

Google DeepMind ने लॉन्च किया Genie 3, अब AI बना सकेगा आपके लिए एक पूरी 3D दुनिया

अब AI सिर्फ बातें ही नहीं करेगा, बल्कि आपके लिए एक पूरी 3D दुनिया बना देगा। Google DeepMind का नया मॉडल Genie 3 ऐसा AI है जो आपके लिखे गए शब्दों से वर्चुअल दुनिया तैयार कर सकता है, जहां आप घूम सकते हैं, खेल सकते हैं और चीजों से बातचीत कर सकते हैं।

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 06, 2025, 03:26 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google की AI रिसर्च कंपनी DeepMind ने अपना नया और एडवांस वर्ल्ड मॉडल Genie 3 लॉन्च किया है। यह मॉडल एक ऐसी 3D दुनिया बना सकता है जिसमें इंसान और AI एजेंट एक साथ रियल टाइम में घूम सकते हैं, चीजों को छू सकते हैं और इंटरैक्ट कर सकते हैं। Genie 3, इसके पिछले वर्जन Genie 2 की तुलना में काफी बेहतर है, क्योंकि अब यह ज्यादा समय तक चीजों को याद रख सकता है और यूजर्स को ज्यादा रियलिस्टिक एक्सपीरियंस देता है।

अब ज्यादा देर तक चीजें याद रखेगा AI

Genie 3 की खास बात यह है कि अब इसमें इंटरएक्शन का समय कई मिनटों तक हो गया है, जबकि Genie 2 में यह केवल 10–20 सेकंड का था। इस नए मॉडल में विजुअल डिटेल्स यानी किसी भी चीज की बनावट या स्थिति को लगभग एक मिनट तक याद रखने की क्षमता है। यानी अगर आप किसी पेंट की हुई दीवार या बोर्ड को देखकर मुड़ते हैं और थोड़ी देर बाद फिर से देखते हैं, तो वह पहले जैसी ही दिखेगी। यह 3D दुनिया 720p रेजोलूशन और 24 फ्रेम प्रति सेकंड की स्मूद क्वालिटी में चलती है।

टेक्स्ट से बदल सकेंगे मौसम और कैरेक्टर

एक और नई सुविधा है “Promptable World Events”, जिसके जरिए यूजर टेक्स्ट कमांड देकर 3D वर्ल्ड के अंदर मौसम बदल सकते हैं, नए कैरेक्टर जोड़ सकते हैं या माहौल को पूरी तरह बदल सकते हैं। यह ऐसा ही है जैसे वीडियो गेम्स में कोड डालकर चीजें बदलना, लेकिन यहां सब कुछ AI खुद से बना रहा है। Genie 3 से यूजर्स न केवल इंटरटेनमेंट के लिए बल्कि रोबोट्स और बाकी AI सिस्टम्स की ट्रेनिंग के लिए भी इसका यूज कर सकेंगे। यह टेक्नोलॉजी भविष्य में इंसानों जैसे सोचने-समझने वाले AI सिस्टम बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है।

फिलहाल सीमित लोगों को मिलेगा एक्सेस

Genie 3 फिलहाल हर किसी को इस्तेमाल करने के लिए नहीं मिला है। Google की कंपनी DeepMind इसे अभी कुछ चुनिंदा रिसर्च करने वालों और क्रिएटर्स को ही दिखा रही है। इसका मकसद है पहले इसके खतरे और सुरक्षा के बारे में अच्छे से समझ लेना। इस मॉडल में अभी कुछ फीचर्स ही चल रहे हैं। जैसे वर्चुअल दुनिया में जो टेक्स्ट दिखता है, वो तब ही दिखेगा जब वो पहले से प्रॉम्प्ट (सवाल) में दिया गया हो। इस प्रोजेक्ट की टीम को लीड वही कर रहे हैं जो पहले OpenAI के Sora वीडियो जनरेशन प्रोजेक्ट के को-लीडर रह चुके हैं। Google का कहना है कि आने वाले समय में Genie 3 को और ज्यादा लोगों के लिए शुरू किया जा सकता है।