
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Dec 11, 2024, 04:54 PM (IST)
Flipkart Cancelling Charge: डिजिटल दौर में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेजी काफी ज्यादा बढ़ गया है। लोग घर बैठे अपने पंसद व जरूरत का समान ऑनलाइन ऑर्डर कर लेते हैं। वहीं, जरूरत खत्म होने पर ऑर्डर को चुटकियों में कैंसिल कर देते हैं। हालांकि, आने वाले समय में आपको अपनी यह आदत जेब पर भारी पड़ सकती है। जी हां, लेटेस्ट लीक रिपोर्ट की मानें तो जल्द ही ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऑर्डर कैंसिल करने पर एक्स्ट्रा चार्ज लगा सकती है। इसकी शुरुआत Flipkart ई-कॉमर्स जाइंट कर सकती है। यहां जानें सभी डिटेल्स। और पढें: Vivo X200 FE 5G पर सीधे 6000 रुपये Discount, 6500mAh बैटरी, 50MP कैमरा और 16GB RAM जैसे मिलेंगे फीचर्स
टिप्सटर Abhishek Yadav ने अपने X (Twitter) हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट के मुताबिक, Flipkart व Myntra कंपनी जल्द ही ऑर्डर कैंसिल करने पर एक्स्ट्रा कैंसिलेशन चार्ज लगा सकती है। इस पोस्ट के साथ एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है। इस स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि ऑर्डर कैंसिलेशन करने पर 20 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लिया जा रहा है। हालांकि, एक समय के अंतराल में ऑर्डर कैंसिल करने पर कैंसिलेशन फीस नहीं देनी होगी। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
Flipkart and Myntra Introduce ₹20 Order Cancellation Fee as Part of New Policy. 🥴 😂#Flipkart #Myntra #Cancel pic.twitter.com/FlwPLhoMqO
— Abhishek Yadav (@yabhishekhd) December 9, 2024
इस स्क्रीनशॉट से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ऑर्डर कैसिंल करने के लिए कंपनी लाइट लिमिट पेश कर सकती है। स्क्रीन में 20 रुपये कैंसिलेशन चार्ज फीस देखी जा सकती है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह फीस अलग-अलग ऑर्डर्स पर निर्भर कर सकती है। यदि आपका ऑर्डर प्रीमियम कैटेगरी का है, तो कैंसिलेशन फीस ज्यादा भी हो सकती है।
ध्यान देने वाली बात यह है कि Flipkart कंपनी ने फिलहाल इस संबंध में किसी प्रकार की जानकारी ऑफिशियल नहीं की है। उम्मीद की जा सकती है कि आने वाले समय में कंपनी इस नई पॉलिसी से जुड़ी जानकारी रिवील कर सकती है।
सिर्फ फ्लिपकार्ट ही नहीं बल्कि Myntra ई-कॉमर्स जाइंट भी अपने प्लेटफॉर्म पर नई कैंसिलेशन फीस पॉलिसी ला सकती है। फिलहाल, इस प्लेटफॉर्म ने भी इस संबंध में किसी प्रकार की ऑफिशियल डिटेल रिवील नहीं की है। कुछ रिपोर्ट्स की मानें, तो यह एक फेक स्क्रीनशॉट भी हो सकता है।