comscore

सावधान! Android यूजर्स का डेटा चुरा रहा यह खतरनाक वायरस, CERT-In ने जारी किया अलर्ट

CERT-In ने 'DAAM' नाम के वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है। एजेंसी का कहना है कि यह वायरस Android यूजर्स के डिवाइस में घुसकर कॉल-लॉग, हिस्ट्री और पासवर्ड जैसी अहम जानकारी चुरा रहा है।

Published By: Ajay Verma | Published: May 27, 2023, 04:02 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • CERT-In ने 'DAAM' नाम के वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है।
  • यह मैलवेयर Android यूजर्स का निजी डेटा चुरा रहा है।
  • दाम वायरस एंटी-वायरस की सिक्योरिटी भेदने में सक्षम है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

अगर आप Android यूजर हैं, तो यह खबर आपके लिए है। केंद्र सरकार की इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम यानी CERT-In ने अलर्ट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि खतरनाक ‘DAAM’ वायरस यूजर्स के डिवाइस में घुसकर कॉल-लॉग, हिस्ट्री और पासवर्ड जैसी अहम जानकारी चोरी कर रहा है। यही नहीं वायरस एंटी-वायरस सॉफ्टवेयर की सुरक्षा लेयर को तोड़ने और रैनसमवेयर को अपलोड करने में भी सक्षम है। news और पढें: Google Chrome यूज करने वाले तुरंत करें ये काम, भारत सरकार ने दी बड़ी सुरक्षा चेतावनी

थर्ड पार्टी ऐप और साइट से यूजर्स तक पहुंच रहा यह वायरस

सीईआरटी-इन के मुताबिक, दाम वायरस थर्ड-पार्टी ऐप और वेबसाइट के माध्यम से यूजर्स के एंड्रॉइड मोबाइल तक पहुंच रहा है। एजेंसी ने लोगों से थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन और वेबसाइट न इस्तेमाल करने की अपील की है। आपको बता दें कि इस एजेंसी को साइबर हमलों से लड़ने और फिशिंग व हैकिंग के मामलों में गिरावट लाने के लिए बनाया किया गया है। news और पढें: भारत सरकार की चेतावनी, Samsung और Google Pixel फोन्स पर है हैकर्स की नजर

कॉल रिकॉर्डिंग से लेकर हिस्ट्री तक चुराता है यह मैलवेयर

सीईआरटी-इन ने बताया कि नया मैलवेयर बहुत खतरनाक है। यह यूजर की कॉल रिकॉर्डिंग, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल लॉग और हिस्ट्री को हैक करने के साथ-साथ पासवर्ड चेंज करने, स्क्रीन शॉट क्लिक करने और कैमरा अपने कंट्रोल में लेने में सक्षम है। एजेंसी ने आगे यह भी बताया कि यह वायरस फोन का डेटा चुराने के लिए एडवांस एन्क्रिप्शन स्टैण्डर्ड एल्गोरिदम का इस्तेमाल करता है। news और पढें: स्मार्टवॉच यूजर्स के लिए सरकार की वॉर्निंग, हैकर्स बना सकते हैं निशाना

एंटी-वायरस की सुरक्षा लेयर भेदने में है मास्टर

सरकारी एजेंसी का कहना है दाम वायरस एंड्रॉइड एंटी-वायरस के सिक्योरिटी चेक को आसानी से पास कर लेता है और यह सुरक्षा लेयर को भी आसानी से भेद देता है।

वायरस से बचने के लिए दिए टिप्स

  • थर्ड-पार्टी ऐप्लिकेशन और वेबसाइट का उपयोग न करें। इस तरह की साइट व ऐप से कुछ भी डाउनलोड न करें।
  • भूलकर भी https://bit.ly/ और nbit.ly जैसे छोटे यूआरएल को ओपन न करें।
  • बैंको की तरफ से आने वाले मैसेज में सेंडर इंफॉर्मेशन में फोन नंबर की जगह सेंडर आईडी होती है। बिना सेंडर आईडी वाले मैसेज फर्जी होते हैं।

दाम वायरस से पहले Guerilla मैलवेयर का पता चला था। यह वायरस यूजर के डेटा को लीक करने के साथ बैटरी की यूसेज को बढ़ा देता है। साथ ही, लगातार ऐड भी फ्लैश करता है। इस मैलवेयर से भारत, इंडोनेशिया, मैक्सिको, थाईलैंड, रूस और अमेरिका सहित कई देशों के एंड्रॉइड फोन प्रभावित हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैलवेयर को खतरनाक लेमन ग्रुप ने तैयार किया है। यह ग्रुप इस वायरस के जरिए यूजर का डेटा चुराते हैं।