Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Apr 13, 2023, 12:43 PM (IST)
ASUS Zenfone 10 स्मार्टफोन पिछले कई दिनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर खबरों में बना हुआ है। हाल ही में इस डिवाइस से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आई थी, जिनसे कुछ स्पेसिफिकेशन और लॉन्च टाइमलाइन का पता चला। अब फ्लैगशिप डिवाइस जेनफोन 10 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। और पढें: ASUS Zenfone नहीं होगा बंद, कंपनी ने कहा- गलत है खबर
माय स्मार्टप्राइस की एक रिपोर्ट के अनुसार, आसुस जेनफोन 10 गीकबेंच पर लिस्ट है। इस हैंडसेट को सिंगल-कोर में 2,028 प्वाइंट और मल्टी-कोर में 5,454 प्वाइंट मिले हैं। लिस्टिंग की मानें, तो अपकमिंग फोन में क्वालकॉम का Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 16GB RAM दी जा सकती है। वहीं, यह मोबाइल Android 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर काम करेगा। और पढें: ASUS ZenFone 10 फोन 16GB RAM और 144Hz डिस्प्ले के साथ लॉन्च, तस्वीरों में देखें First Look
पिछले दिनों आई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जेनफोन 10 में 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। परफेक्ट फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 200MP का मेन लेंस मिल सकता है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट करेगा। इसके अलावा, जेनफोन 10 में 5,000mAh की बैटरी दी जाने की उम्मीद है। इसे 67W फास्ट चार्जिंग का साथ मिलेगा।
आसुस ने अभी तक जेनफोन 10 की लॉन्चिंग या कीमत से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है। मगर, लीक्स में दावा किया जा रहा है कि अगामी फोन को इस साल की चौथी तिमाही में पेश किया जाएगा और इसकी कीमत 49,999 रुपये रखी जा सकती है।
आपको बता दें कि आसुस का नया गेमिंग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 7 आज यानी 13 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। अब तक आई लीक्स और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर कहा जा सकता है कि अपकमिंग डिवाइस 6000mAh की बैटरी के साथ आएगा, जिसे 65W फास्ट चार्जिंग की मदद से चार्ज किया जा सकेगा।
रॉग फोन 7 में 6.8 इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिलेगी, जिसका रिफ्रेश रेट 165Hz होगा। इसके अतिरिक्त, मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और स्नेपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर दिया जा सकता है।