comscore

Amazon, Fipkart बेच रहे थे सीट बेल्ट अलार्म रोकने वाले क्लिप, हुई कार्रवाई

Amazon, Flipkart समेत 5 ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ सीट बेल्ट अलार्म रोकने वाले क्लिप बेचने के आरोप में ऑर्डर जारी हुए हैं। सड़क और परिवहन मंत्रालय ने CCPA को इसके लिए निर्देश जारी किया था।

Published By: Harshit Harsh | Published: May 12, 2023, 05:31 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत 5 ई-कॉमर्स वेबसाइट पर कार्रवाई की गई।
  • सड़क और परिवहन मंत्रालय के निर्देश पर सीट बेल्ट अलार्ट स्टॉपर हटाने का आदेश जारी हुआ।
  • अब तक 13 हजार से ज्यादा ऐसे क्लिप डिलिस्ट किए जा चुके हैं।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

केन्द्र सरकार की एजेंसी CCPA यानी सेंट्र्ल कंज्यूमप प्रोटेक्शन ऑथिरिटी ने Amazon, Flipkart समेत 5 ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ ऑर्डर जारी किए हैं। इन कंपनियों पर सीट बेल्ट अलार्म रोकने वाले क्लिप बेचने का आरोप है। ऑथिरिटी ने जांच में पाया कि कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर इस क्लिप को खुलेआम बेचा जा रहा था। गाड़ियों में ऑटोमोबाइल कंपनियां अलार्म लगाकर बेचती हैं, जो सीट बेल्ट नहीं लगाने पर बजने लगता है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह का क्लिप बेचे जाना कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऐक्ट 2019 का उल्लंघन माना जाएगा। news और पढें: 6000mAh बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग वाले Realme Narzo 80 Pro 5G को 873 EMI पर लाएं घर, Amazon का Offer

इन 5 वेबसाइट को नोटिस

मिनिस्ट्री ऑफ कंज्यूमर्स अफेयर्स के मुताबिक, जिन ई-कॉमर्स कंपनियों के खिलाफ ऑर्डर जारी किया गया है उनमें Amazon, Flipkart, Snapdeal, Shopclues और Meesho शामिल हैं। सड़क और परिवहन मंत्रालय ने इस मामले को कुछ दिन पहले हाईलाइट किया था। ई-कॉमर्स कंपनियों को सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर बेचने वाले वेंडर्स पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है। news और पढें: Samsung Galaxy Z Fold7 5G पर 18000 रुपये से भी ज्यादा का Discount, अभी क्लेम करें Offer

मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिलीज के मुताबिक, सीट बेल्ट अलार्म रोकने वाले डिवाइस या क्विप का इस्तेमाल करने पर ग्राहकों के मोटर इंश्योरेंस पॉलिसी के क्लेम पर असर पड़ सकता है। ऐसा करने पर इंश्योरेंस कंपनियां क्लेम देने से यह कहकर मना कर सकती है कि चालक ने अलार्म रोकने वाला क्लिप लगाया था।

हटाए गए 13 हजार से ज्यादा क्लिप

एक्सीडेंट के समय सीट बेल्ट पहने रहने पर यह एयरबैग के रिस्ट्रेंट के तौर पर काम करता है ताकि सही मात्रा में कुशन मिले और गाड़ी में सवार लोगों को चोट न लगे। CCPA की रिपोर्ट के मुताबिक, 13,118 सीट बेल्ट अलार्म स्टॉपर क्लिप्स को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर से डिलिस्ट किया जा चुका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट्स को भी इस प्रोडक्ट को हटाने के निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

गलत प्रोडक्ट कर रहे डिलीवर

हाल ही में अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के जरिए गलत ऑर्डर डिलीवर होने की भी कई शिकायतें मिली हैं। पिछले दिनों अमेजन से एप्पल के प्रोडक्ट्स ऑर्डर करने वाले डिलीवरी एजेंट ने ग्राहक से साथ धोखाधड़ी की थी। मामला दिल्ली से सटे गुरुग्राम का था। डिलीवरी एजेंट ने अपनी जगह अपने भाई को प्रोडक्ट डिलीवरी करने के लिए भेजा था। हालांकि, पुलिस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले फ्लिपकार्ट से फोन ऑर्डर करने पर यूजर्स को डिटेर्जेंट मिलने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।