comscore

Amazon से मंगाया Xbox कंट्रोलर, खोला तो निकला जहरीला सांप

Amazon से एक महिला ने Xbox कंट्रोलर ऑनलाइन ऑर्डर किया था, लेकिन जब पैकेज खोला तो उसमें से जिंदा जहरीला सांप बाहर निकला। यहां जानें घटना से जुड़ी सभी डिटेल्स।

Published By: Manisha | Published: Jun 19, 2024, 03:45 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon से मंगाया Xbox कंट्रोलर
  • पैकेज से निकला जहरीला सांप
  • वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान अक्सर लोगों के साथ धोखा होता है। अब-तक तो आपने सुना होगा कि ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान किसी ने स्मार्टफोन ऑर्डर किया है, लेकिन डिब्बा खोलने पर उसके अंदर से ईंट-पत्थर-साबुन की टिक्की निकली हो। हालांकि, अब एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसके बारे में सुनते ही हर किसी के होश उड़ गए हैं। दरअसल, एक महिला ने अमेजन से Xbox कंट्रोलर ऑनलाइन ऑर्डर किया था। हालांकि, डिलीवरी के बाद जब उन्होंने अमेजन बॉक्स खोला, तो पैरों तले जमीन खिसक गई। दरअसल, उस डिब्बे के अंदर Xbox कंट्रोलर के साथ एक जहरीला सांप बाहर निकाला। यहां जानें सभी डिटेल्स। news और पढें: Vivo V60e 5G यहां हुआ 3400 रुपये सस्ता, मिलेंगे 200MP कैमरा और 6500mAh बैटरी जैसे धाकड़ फीचर्स

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में Amazon पैकेज के अंदर से सांप निकलता दिख रहा है। कहा जा रहा है कि यह सांप कोबरा है। वीडियो के साथ लिखा है कि महिला ने अमेजन के जरिए एक Xbox कंट्रोलर ऑनलाइन ऑर्डर किया था। लेकिन बॉक्स ओपन किया तो इसमें से एक सांप निकला। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील


रिपोर्ट्स की मानें, तो यह मामला बेंगलुरु का है। कपल का कहना है कि अमेजन डिलीवरी मैन ने पैकेज उनके हाथों में थमाया था। हालांकि, जब उन्होंने पैकेज खोला, तो सांप बाहर निकलने की कोशिश करने लगा। गनीमत थी कि सांप बाहर निकले से पहले अमेजन टेप में चिपक गया और पूरी तरह बाहर नहीं निकल सका।

Amazon ने दिया रिफंड

कपल ने इस पूरे वाक्य का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है। इसके साथ ही वीडियो को Amazon को टैग किया गया है। अमेजन को अलग से इस बार में शिकायत भी की गई है। कहा जा रहा है कि अमेजन ने कपल को Xbox कंट्रोलर रिफंड दे दिया है। साथ ही इस इस पूरी घटना के लिए उन्होंने कपल से माफी भी मांग ली है। इस सांप को कुछ लोगों की मदद से पास के जंगलों में छोड़ दिया गया है।

आपको बता दें, यह पहली बार नहीं है कि किसी का ऑनलाइन शॉपिंग एक्सपीरियंस इस तरह हैरान करने वाला हो। इससे पहले कई बार स्मार्टफोन ऑर्डर करते वक्त, लोगों के पार्सल में साबुन की टिक्की और ईंट निकल चुकी है। हालांकि, जंगली जीव का इस तरह से पार्सल से निकलना काफी खतरनाक है।