
Aiwa ने 65 इंच वाला QLED स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टीवी Magnifiq सीरीज का हिस्सा है। इस टीवी का बेजल-लेस डिजाइन है। बेहतर व्यूइंग के लिए टीवी में Cryst Tech Vision और Amphitheatre व्यू का सपोर्ट दिया गया है। इसमें वॉइस कमांड के साथ गूगल टीवी (Google TV) ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है। इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Sony, Vu, THOMSON और Acer जैसे ब्रांड के स्मार्ट टीवी से होगा। आइए जानते हैं नए टीवी की स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
यह स्मार्ट टीवी Google TV ओएस पर काम करता है, जो Android 11 पर आधारित है। इस टीवी में 65 इंच का QLED डिस्प्ले है। इसका रेजलूशन 3840×2160 पिक्सल है। टीवी में कंटेंट कास्टिंग के साथ-साथ स्मार्ट होम डिवाइस कंट्रोल और वॉइस कमांड का सपोर्ट दिया गया है। इसकी मदद से आप बोलकर टीवी को कंट्रोल कर सकते हैं। इसमें चाइल्ड-सेंट्रिक फीचर भी हैं।
इस स्मार्ट टीवी की स्क्रीन का व्यूइंग एंगल 178 डिग्री है। इसमें Dolby Vision, HDR10 और Dolby Atmos दिया गया है। इसमें 10 वॉट वाले बॉक्स स्पीकर मिलते हैं, जिनसे बेहतरीन साउंड मिलती है। इसके अलावा, टीवी में इन-बिल्ट क्रोमकास्ट भी दिया गया है।
मनोरंजन के लिए टीवी में Netflix, Prime Video, YouTube और Zee5 जैसे ओटीटी ऐप दिए गए हैं। वहीं, कनेक्टिविटी के लिए स्मार्ट टीवी में MEMC, ब्लूटूथ, एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, वाई-फाई, दो यूएसबी पोर्ट, Ethernet, स्क्रीन शेयर और ऑप्टिकल आउट जैसे फीचर मिलते हैं।
Aiwa के नए स्मार्ट टीवी का मॉडल नंबर A65QUHDX3-GTV है। इस टीवी की कीमत 1,49,000 रुपये है। इसे लीडिंग ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। यह टीवी केवल ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
बता दें कि जापानी टेक कंपनी Aiwa ने इस साल की शुरुआत में 43 इंच का स्मार्ट टीवी लॉन्च किया था। इसकी कीमत 57,990 रुपये रखी गई है। फीचर की बात करें, तो स्मार्ट टीवी में गूगल टीवी ओएस मिलता है। इसमें नेटफ्लिक्स, जी5 और यूट्यूब जैसे ऐप का सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही टीवी में स्क्रीन मिरर, ब्लूटूथ और वाई-फाई जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language